5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दुखद! नहीं रही विराट कोहली की ‘क्रिकेट दादी’, हर तरफ दौड़ी दुख की लहर

भारतीय क्रिकेट टीम के मैच देखने जाती थी क्रिकेट दादी विराट-रोहित से भी कर चुकी हैं मुलाकात

2 min read
Google source verification
virat kohli and indian team fan charulata patel passes away

virat kohli and indian team fan charulata patel passes away

नई दिल्ली: इस दुनिया में भले ही हमारे माता-पिता, भाई-बहन, दोस्त आदि लोग होते हैं। लेकिन फिर भी कुछ लोगों से हमारा एक अलग रिश्ता बन जाता है। ऐसा ही रिश्ता भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली का अपनी फैन चारुलता पटेल से बन गया था। 87 साल की दादी फैन आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 के दौरान काफी चर्चा में रही थीं। लेकिन अब उनसे जुड़ी एक दुखद खबर सामने आई और वो ये कि चारुलता पटेल ( charulata patel ) का 87 साल की उम्र में निधन हो गया।

View this post on Instagram

2nd wicket celebrations

A post shared by Charulata Patel |Cricket Daadi (@cricket.daadi) on

एक लड़की की वजह से 42 साल बंद रहा ये रेलवे स्टेशन, पीछे छुपा है ये बड़ा राज

इंस्टाग्राम पर हुई पृष्टि...

चारुलता पटेल के आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर उनके निधन की पुष्टि की गई है। उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट में लिखा गया कि 'बहुत दुख के साथ आप सभी को बताना पड़ रहा है कि हमारी दादी ने 13 जनवरी को शाम 5:30 बजे आखिरी सांस ली थी।' वहीं साल 2019 में वर्ल्ड कप के दौरान दादी स्टेडियम पहुंची। यहां उन्होंने टीम इंडिया को सपोर्ट किया और कप्तानी विरोट कोहली और उप-कप्तान रोहित शर्मा से मुलाकात भी की थी। साथ ही विराट और रोहित ने दादी से आशीर्वाद भी लिया था। इसके बाद ये फोटो काफी वायरल हुई थी।

विराट ने करवाए थे मैच के टिकट...

दरअसल, चारुलता दादी हेडिंग्ले और लीड्स में हुई टीम इंडिया के मौचों में उन्हें सपोर्ट करने स्टेडियम पहुंची थीं। इसके बाद श्रीलंका खिलाफ लीग राउंड के मैच में चारुलता भारतीय टीम के सपोर्ट के लिए आई थीं। इसके बाद विराट ने दादी के लिए बांग्लादेश के खिलाफ मैच के टिकट अरेंज कराए थे। यही नहीं विराट कोहली ने दादी के लिए एक संदेश भी लिखा था, जिसे आप फोटो में देख सकते हैं। लेकिन अब उनके निधन से लोग दुखी है। हालांकि, विराट की तरफ से अभी कोई प्रतिक्रया नहीं आई है, लेकिन लोगों की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। वहीं बीसीसीआई ने दादी के निधन पर दुख जताया है।