
अब 36 जनवरी को मनाया जाएगा गणतंत्र दिवस, जानें क्यों लिया गया ऐसा फैसला
नई दिल्ली। वैसे तो आज पूरे देश में गणतंत्र दिवस का शानदार जश्न मनाया गया। झंडा वंदन भी हो गया और झांकियां भी निकली। लेकिन क्या मानेगें कि आज 26 जनवरी के उपलक्ष्य में जो कार्यक्रम हुए हैं वो पर्याप्त नहीं हैं तभी तो 10 दिन बाद यानी की 36 जनवरी को फिर से गणतंत्र दिवस मनाने की बात हो रही है। चौकिए मत, आपने बिल्कुल ठीक पढ़ा, 36 जनवरी। भरोसा न हो तो सोशल मीडिया में एक्टिव रहने वाले अपने दोस्तों से से पूछ लीजिए क्योंकि ठंड ज्यादा होने के कारण इसे 10 दिनों के लिए बढ़ा दिया गया है। अब आप सोच रहे होंगे कि ऐसा कैसे हो सकता है, क्योंकि किसी भी महीने में 31 के बाद की तो कोई तारीख ही नहीं होती, तो फिर 36 जनवरी कैसे हो सकती है।
सोशल मीडिया में वायरल हो रही है ये न्यूज
बता दें कि, सोशल मीडिया पर एक अखबार की कटिंग काफी तेजी से दौड़ रही है और इसको दौड़ाने वाले लोग ही लिख रहे हैं कि इस साल गणतंत्र दिवस को 10 दिन आगे बढ़ा दिया गया है। इतना ही नहीं कई लोग तो तारीख आगे बठाने के पीछे की वजह कड़ाके की पड़ रही ठंड को बता रहे हैं। आप भी हैरान होंगे कि जो चीज पिछले 70 सालों में कभी नहीं हुई तो वो अब कैसे हो सकती है। वहीं कुछ लोग ये भी तर्क दे रहे हैं कि 26 में 10 जोड़ने से 36 होता है इसलिए ये तारीख तय की गई है।
इसे कहते हैं मानवीय चूक
वैसे तो अखबारों का संपादन इतनी सावधानी पूर्वक किया जाता है कि इसमें लेश मात्र भी गलती की गुंजाइस नहीं होती है। लेकिन कभी-कभार इस तरह की गलतियां मानवीय चूक से हो जाती हैं। जैसी की इस बार एक बड़े समूह के किसी कर्मचारी से 26 की जगह 36 लिखने से हो गई। बस फिर क्या था लोगों ने अखबार की इस कटिंग को काटा और कर दिया सोशल मीडिया में शेयर, जिसके बाद यह वायरल हो गई।
Published on:
26 Jan 2019 01:45 pm
बड़ी खबरें
View Allहॉट ऑन वेब
ट्रेंडिंग
