
जब 17 साल के सचिन तेंदुलकर को देखकर होश खो बैठीं अंजलि और एयरपोर्ट पर कर डाला चौंकाने वाला काम
नई दिल्ली: आज दुनियाभर में क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर का जन्मदिन है। 24 अप्रैल 1973 को जन्में सचिन तेंदुलकर आज 46 साल के हो गये हैं। सचिन तेंदुलकर ने अपनी जिन्दगी में हर तरह का दौर देखा है। वक्त चाहे जैसा भी रहा हो लेकिन सचिन तेंदुलकर कभी मेहनत करने से पीछे नहीं हटे और वो आज जिस मुकाम पर हैं वो इसी मेहनत का नतीजा है।
सचिन तेंदुलकर की जिंदगी में कई मजेदार किस्से भी हुए हैं जिनमें उनकी पत्नी अंजलि तेंदुलकर भी शामिल हैं। आपको बता दें कि अंजलि तेंदुलकर बेहद कम उम्र में सचिन तेंदुलकर को चाहने लगी थीं और उनसे जुड़ा हुआ एक मजेदार किस्सा आज हम आपको सुनाने जा रहे हैं।
आपको बता दें कि सचिन और अंजलि तेंदुलकर की लव स्टोरी किसी फ़िल्मी कहानी से कम नहीं है और इसके बारे में जानने के बाद आप यकीन नहीं कर पाएंगे और सोचेंगे क्या हकीकत में सचिन तेंदुलकर के साथ ऐसा हो चुका है।
जब एयरपोर्ट पर सचिन के पीछे भागी थीं अंजलि
आपको ये जानकर हैरानी होगी लेकिन अंजलि अपने पति सचिन तेंदुलकर से उम्र में 6 साल बड़ी हैं। अंजलि ने जब सचिन को पहली बार देखा था तभी वो सचिन से प्यार कर बैठीं थीं। यह किस्सा एयरपोर्ट से जुड़ा हुआ है जहां अंजलि ने पहली बार सचिन को देखा था।
यह बात साल 1990 की है जब सचिन अपने करियर का पहला इंग्लैड दौरा करके भारत लौटे थे, उस समय वो महज 17 साल के थे और एयरपोर्ट पर उन्हें देखने के लिए काफी संख्या में फैन्स जुटे थे और उस जगह अंजलि भी मौजूद थीं क्योंकि वो अपनी मां को लेने एयरपोर्ट आईं थीं।
अंजलि उस समय एक डॉक्टर बन चुकी थी और अस्पताल में प्रैक्टिस करती थीं। जब पहली बार अंजलि ने सचिन को देखा तो वो उन्हें देखती ही रह गयीं। दरअसल सचिन उस समय इंग्लैंड में सेंचुरी लगाकर दुनियाभर में फेमस हो गये थे।
जब अंजलि को पता चला कि ये वही क्रिकेटर है जिसने इंग्लैण्ड में सेंचुरी लगाईं है तो वो काफी हैरान हुईं और एयरपोर्ट पर सचिन के पीछे भागने लगीं और ये देखकर सचिन शर्म से लाल हो गए। इसके बाद सचिन ने अंजलि से मुलाक़ात की और दोनों फिर एक दूसरे से लगातार मिलने लगे और ये दोस्ती शादी के रिश्ते में बदल गयी।
Published on:
24 Apr 2019 07:00 am
बड़ी खबरें
View Allहॉट ऑन वेब
ट्रेंडिंग
