
Who is Namita Who gave the mortal body of Atal Bihari Vajpayee
नई दिल्ली: भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी ( atal bihari vajpayee ) की आज 95वीं जयंती है। भले ही वो आज इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन उनकी वो बातें आज भी हम सबके बीच जिंदा है। जब अटल बिहारी इस दुनिया को छोड़कर गए तो उनके पार्थिव शरीर को मुखाग्नि उनकी दत्तक बेटी नमिता भट्टाचार्य ने दी थी। वहीं ये बात किसी से छुपी नहीं कि अटल बिहारी ने कभी शादी नहीं की, लेकिन फिर भी उनकी एक बेटी थी। चलिए आपको इसके पीछे के अनसुने राज बताते हैं।
अटल बिहारी वाजपेयी का जन्म 25 दिसंबरर 1924 को ग्वालियर में हुआ था। वहीं उनका पैतृक गांव उत्तर प्रदेश ( Uttar Pradesh ) के बटेश्वर में था। वहीं जब अटल बिहारी वाजपेयी प्रधानमंत्री बने तो उनके सरकारी निवास पर राजकुमारी कौल अपनी बेटी नमिता और दामाद रंजन भट्टाचार्य के साथ रहती थीं। उस समय अटल जी ने नमिता को अपनी दत्तक पुत्री का दर्जा दिया था और कौल परिवार ही उनकी देखरेख किया करता था। अटल बिहारी वाजपेयी ने शादी नहीं की थी, लेकिन नमिता भट्टाचार्य उनकी बेटी हैं। दरअसल, कॉलेज के दिनों अटल बिहारी की एक महिला मित्र राजकुमारी कौल हुआ करती थीं। ये वहीं कौल हैं जिनकी बेटी नमिता को अटल ने अपनी बेटी माना।
वहीं कुछ वक्त बाद जब अटल बिहारी राजनीति में सक्रिय हुए, तो मिसेज कौल के पिता ने उनकी शादी कॉलेज के प्रोफेसर ब्रिज नारायण कौल से कर दी। इसके बाद अटल बिहारी और मिसेज कौन के संबंध को लेकर कोई चर्चा नहीं हुई, लेकिन साल 2014 में जब मिसेज कौन की मृत्यु हुई तो इस बात को फिर से बल मिला। मिसेज कौल ने 80 के दशक में एक मैगजीन को दिए इंटरव्यू में कहा था कि 'अटल के साथ अपने रिश्ते को लेकर मुझे कभी अपने पति को स्पष्टीकरण नहीं देना पड़ा। हमारा रिश्ता समझबूझ के स्तर पर काफी मजबूत था।'
Published on:
25 Dec 2019 03:46 pm
बड़ी खबरें
View Allहॉट ऑन वेब
ट्रेंडिंग
