29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इंटरनेट पर क्यों नहीं है मनोहर पर्रिकर की पत्नी मेधा पर्रिकर की फोटो, Google सर्च करने पर आ रहा ये रिजल्ट

मनोहर पर्रिकर की पत्नी मेधा की तस्वीर देखने को उत्सुक हैं लोग मनोहर पर्रिकर के इस दुनिया से विदा लेने के बाद सब उन्हें कर रहे याद इंटरनेट पर परिवार के बारे में लोग कर रहे सर्च

2 min read
Google source verification
why there not a single photo of manohar parrikar's wife on internet

इंटरनेट पर क्यों नहीं है मनोहर पर्रिकर की पत्नी मेधा पर्रिकर की फोटो, Google सर्च करने पर आ रहा ये रिजल्ट

नई दिल्ली। गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर ने रविवार को 63 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है। जहां उनके निधन की खबर ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है वहीं लोग उनके जीवन से जुड़े कई पहलुओं को जानने को उत्सुक हैं। भारत की राजनीति में सक्रिय भूमिका निभाने वाले मनोहर पर्रिकर की संगिनी मेधा पर्रिकर की साल 2001 में कैंसर के कारण मौत हो गई थी। मनोहर पर्रिकर के इस दुनिया से विदा लेने के बाद आज सब उन्हें याद कर रहे हैं।

कई लोग उनके परिवार के बारे में इंटरनेट पर सर्च कर रहे हैं। लोगों को उनसे और उनके दो बेटों से जुड़ी कुछ जानकारी और कुछ तस्वीरें तो इंटरनेट पर मिल गई, लेकिन उनकी पत्नी की एक भी तस्वीर इंटरनेट पर नहीं मिली। सबका यही कहना है कि आज के समय में जहां इंटरनेट पर सारी जानकारी मिल जाती है वहीं मेधा पर्रिकर की इंटरनेट पर एक भी तस्वीर का न होना यह सवाल खड़ा करती है आखिर इसके पीछे की वजह क्या है। Google पर सर्च करने पर उनके बेटे और बहु की तस्वीरें तो मिल रही हैं, लेकिन उनकी पत्नी की एक भी तस्वीर नहीं है।

बता दें कि साल 2001 के मई महीने में मनोहर पर्रिकर की पत्नी मेधा की कैंसर ने जान ले ली थी। यह वही साल है जब मनोहर पर्रिकर पहली बार गोवा के सीएम चुने गए थे। बता दें कि सन 1981 में मनोहर पर्रिकर की मेधा से शादी हुई थी जिसके बाद उनके दो बेटे उत्पल और अभिजात ने जन्म लिया। आज पर्रिकर के बड़े बेटे उत्पल इंजीनियर हैं और अभिजात गोवा में अपना बिज़नेस चलाते हैं। पत्नी की मौत के बाद पर्रिकर ने सीएम और एक पिता की जिम्मेदार बखूबी के साथ निभाया था। मनोहर पर्रिकर अपने पीछे बेटे-बहू के अलावा एकं पोते को छोड़कर गए हैं।