
Cricket Viral Video
नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर क्रिकेट ( Cricket ) का एक वीडियो आजकल खूब वायरल हो रहा है। दरअसल इस वीडियो में विकेटकीपर ( WicketKeeper ) बल्लेबाज को चकमा देकर आउट करता है। इस वीडियो को गिरीश परूनदेकर ने अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया है।
इस वीडियो को शेयर करने के साथ-साथ सचिन तेंदुलकर ( Sachin Tendulkar ) और बिग बी ( Big B ) को भी भी टैग किया है। यह वीडियो सोशल मीडिया ( Social Media ) पर जमकर शेयर किया जा रहा है। इसलिए लोग वीडियो पर जबरदस्त कमेंट भी कर रहे है।
वीडियो में देखा जा सकता है कि बल्लेबाज गेंद को मिस कर देता है और गेंद विकेटकीपर के दस्तानों में चली जाती है। लेकिन विकेटकीपर पीछे देख गेंद को फिल्डर से मांगने का इशारा करता है और जैसे ही बल्लेबाज रन लेने भाग जाता है और विकेटकीपर उसे स्टंप आउट कर देता है।
हालांकि इस वीडियो पर अभी तक अमिताभ बच्चन ( Amitabh Bachchan ) का कोई रिएक्शन नहीं आया है। मगर वीडियो ( Video ) इतना कमाल का है कि लोग उम्मीद कर रहे है कि बॉलीवुड ( Bollywood ) के शहंशाह जल्द ही इस पर अपनी प्रतिक्रिया देंगे।
Published on:
04 Mar 2020 02:13 pm
बड़ी खबरें
View Allहॉट ऑन वेब
ट्रेंडिंग
