
Viral Video
नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर आए दिन जानवरों के नए वीडियो वायरल होते रहते हैं। ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों इंटरनेट की दुनिया पर खूब छाया हुआ है। कर्नाटक ( Karnataka ) के काबीनी ( Kabini ) में कुछ ऐसा हुआ, जिसने हर किसी को हैरान कर दिया।
एक जंगली कुत्ता ( Dog ) बाघ से अपनी जान बचाता हुआ दिख रहा है। इस वीडियो में कुत्ते को जान बचाने के लिए भागता हुआ देखा जा सकता है। वहीं दूसरी तरफ भूखा बाघ शिकार के लिए दौड़ता दिख रहा है। लोगों को ये वीडियो खूब पसंद आ रहा है. सोशल मीडिया पर ये वीडियो काफी वायरल ( Viral Video ) हो रहा है।
इसे एक वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफर ( Wildlife Photographer ) ने ट्वीट किया था, जिसने कुत्ते की आवाज को "अजीब" कहा था। उन्होंने कहा, 'मैंने जंगल में कभी भी किसी जंगली कुत्ते का ऐसा अजीब अलार्म नहीं सुना..बल्कि वो खुद एक शिकारी है.. बाघ से बचने के लिए वो ऐसा दौड़ता दिखा. क्या अजीब आवाज है।
इंडियन फॉरेस्ट ऑफिसर सुशांत नंदा ( Susanta Nanda ) के अनुसार ये वीडियो सामने आने के बाद से जंगली कुत्ते के अजीब व्यवहार के लिए कई स्पष्टीकरण डाले गए थे। काबिनी क्षेत्र के उनके कई सहयोगियों ने कहा कि जंगली कुत्ता बाघ को इस तरह आगे जाने से रोकने की कोशिश कर रहा था क्योंकि उसके पास में पिल्ले थे।
सोशल मीडिया इस वीडियो ( Video ) को 14 मई की सुबह पोस्ट किया गया था, अब तक वायरल वीडियो ( Viral Video ) को 22 हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। वहीं साथ ही हजार से ज्यादा लाइक्स और 200 से ज्यादा रि-ट्वीट्स मिले हैं और कई कमेंट्स आ चुके हैं।
Published on:
15 May 2020 12:42 pm
बड़ी खबरें
View Allहॉट ऑन वेब
ट्रेंडिंग
