25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सुपरमार्केट में 1.30 लाख रुपये का सामान चाटने की वजह से महिला ने खाई जेल की हवा, जानें क्या है पूरा मामला

एक कर्मचारी ने पुलिस ( Police ) को बताया कि स्टोर से महिला द्वारा चाटकर रखे गए सामान को संक्रमण के डर से हटा दिया गया है।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Piyush Jayjan

Apr 11, 2020

Supermarket

Supermarket

नई दिल्ली। कैलिफोर्निया ( California ) से एक बड़ा ही अजीबोगरीब मामला सामने आया है। दरअसल यहां के सुपरमार्केट से पुलिस ने एक महिला को इसलिए गिरफ्तार किया क्योंकि उसने स्टोर में सामान को चाटकर वापस रख दिया। इस सामान की कीमत 1800 डॉलर यानी करीब 1.30 लाख रुपये थी।

साउथ लेक ताहो पुलिस ( Police Department ) विभाग ने बताया कि ये महिला सामान खरीदने आई थी। जहां पर दुकान में बिक्री के लिए रखे गए सामान को अपने हाथों में लिया और चाटकर वापस उसी जगह रख दिया। इसके बाद महिला ने सामान के साथ अपना शॉपिंग कार्ट भरना शुरू कर दिया।

होटल में खाना खाने गया था परिवार, वापस लौटे तो हो गया कोरोना

कैलिफोर्निया ( California ) के कर्मचारियों को इस बात का पता चला तो उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी। ताहो पुलिस के मुताबिक, एक कर्मचारी ने पुलिस को बताया कि सुपर मार्केट में महिला द्वारा चाटकर रखे गए सामान को संक्रमण के डर से हटाने पड़ा।

आरोपी महिला ने सामान को अपनी शॉपिंग कार्ट ( Shopping Cart ) भरा जरूर था लेकिन बाद में पता चला कि उसके पास ये इन चीजों की कीमत चुकाने के लिए पैसे ही नहीं थे। पुलिस छानबीन में पता चला कि आरोपी जेनिफर वॉकर साउथ लेक ताहो की रहने वाली है।

लॉकडाउन में सड़को पर घूमने वालों को पुलिस ने मजेदार ढंग से दी चेतावनी, कहा- मत करियो मनमानी...देखें वायरल ट्वीट

अमेरिका ( America ) में पिछले कुछ दिनों से कोरोना वायरस ( coronavirus ) के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। ऐसे संवेदनशील समय में महिला के इस तरह के बर्ताव ने लोगों के मन में कोरोना वायरस को लेकर डर बढ़ा दिया है। इसलिए यहां के लोग तमाम सावधानी बरत रहे हैं।