
इस अंग के बगैर पैदा हुई थी ये लड़की एक ऑपरेशन के बाद, अब बिन शादी जी रही है सुहागन की जिंदगी
नई दिल्ली। 23 वर्षीय जुसिलिन नाम की ये महिला आज-कल लोगों में चर्चा का विषय बनी हुई है। बता दें कि, ब्राजील के सीएरा की रहने वाली जुसिलिन मारिंहो बिना योनि के साथ पैदा हुई थीं। जुसिलिन योनि के बिना पैदा हुई दुनिया की पहली महिला हैं जिनकी सर्जरी कर उनकी योनी में मछली की त्वचा लगाई गई, जो सफल भी रही। जुसिलिन बहुत दुखी थीं कि वो सामान्य लड़कियों जैसा जीवन नहीं जी पा रही थीं उन्हें इस बात की ग्लानी थी कि वे अपने बॉयफ्रेंड के साथ संबंध नहीं बना पा रही थीं। 23 वर्षीय जुसिलिन मेयर-रोकिटांस्की-कुस्टर-होज़ (एमआरकेएच) के साथ पैदा हुई थीं उनकी पिछले साल अप्रैल में एक सर्जरी हुई थी। बता दें कि, (एमआरकेएच) एक बीमारी होती है जिसमें गर्भाशय, अंडाशय का साथ छोड़ देता है- जिसका अर्थ है उन्हें कभी मां बनने का सुख प्राप्त नहीं हो पाएगा।
जुसिलिन इस बात से अवसाद से ग्रसित हो गईं थीं, उन्हें ये बात अंदर ही अंदर ही खाए जा रही थी कि वे कभी मां नहीं बन पाएंगी। उनके दोस्तों ने उन्हें ठीक करने की हर संभव कोशिश कि, ऐसा कोई डॉक्टर नहीं बचा था जिन्हें उन्होंने न दिखाया हो मगर उनके हाथ हमेशा असफलता ही लगी। अचानक एक दिन उनके जीवन में आशा की किरण आई और उनके इस सबसे बड़ी समस्या का हल निकला। एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार Federal University of Ceara ने उन्हें इस दुविधा से बहार निकाला। बता दें कि, ताजे पानी में पाई जाने वाली तिलापिया नाम की मछली की त्वचा से उनकी योनी निर्माण किया गया। सर्जरी के बाद उन्हें अस्पताल में तीन हफ्ते बाद उन्हें छुट्टी मिली। जुसिलिन का कहना है कि, "मैंने तो सोचा था कि मेरा जीवन व्यर्थ है लेकिन महिला होने का अहसास अदभुद है, मुझे ये जिंदगी बहुत ही प्यारी लगती है अब मैं अपने जीवन से पूरी तरह संतुष्ट हूं।"
Published on:
01 Jun 2018 01:54 pm
बड़ी खबरें
View Allहॉट ऑन वेब
ट्रेंडिंग
