
Woman gets married in hospital
नई दिल्ली। प्यार कहने को तो सिर्फ ढ़ाई अक्षर का शब्द है लेकिन प्यार की परिभाषा अनंत है इसकी कोई सीमा नहीं है। प्यार के ऊपर बड़े-बड़े महाकाब्य तक लिखे गए हैं लेकिन इसके बाद भी प्यार की सीमा का कोई छोर नहीं है। ऐसा ही एक मामला सामने आया है अमेरिका के रहने वाले एक प्रेमी जोड़े का साथ। इस जोड़े का नाम है हीथर मोजर और डेनिड, हीथर मोजर जो जानलेवा बीमारी कैंसर से पीड़ित थी और उनकी मृत्यु से ठीक 8 घंटे पहले उनके प्रेमी डेनिड ने उनसे शादी की जो एक मिसाल बन गई। दरअसल हीथर मोजर ब्रेस्ट कैंसर से पीड़ित थीं और उनके प्रेमी को इस बात की जानकारी थी बावजूद इसके डेविड ने अपनी प्रेमिका से उसके अंतिम क्षणों में शादी करके मिसाल कायम किया।
इस प्रेमी युगल की मुलाकत भी कमाल की थी, दरअसल दोनों की मुलाकात 2015 में एक डांस क्लास में हुई, दोनों प्यार में डूबे आने वाले भविष्य के लिए ख्वाब देख ही रहे थे कि 23 दिसंबर 2016 को दोनों को इस गंभीर बीमारी के बारे में पता चला। डेवड को जैसे ही पता लगा कि उसकी मंगेतर को ब्रेस्ट कैंसर है डेविड ने हीथर को जल्द ही प्रपोज करने की ठाना लेकिन तबतक काफी देर हो चुकी थी डॉक्टर ने बताया कि हीथर के ब्रेस्ट कैंसर का असर उसके दिमाग तक पहुंच चुका है और इससे कभी भी हीथर की मौत हो सकती है, यह सुन कर डेनिड ने तुरंत हीथर से शादी कर ली लेकिन हीथर की हालत बिग़ड़ती गई और कुछ ही घंटों में हीथर ने डेविड की बाहों में दम तोड़ दिया। लेकिन जाने से पहले हीथर ने डेविड से पूरी ज़िंदगी संघर्ष करने की बात कही जिसे डेविड आज भी निभा रहा है। जिसने भी दोनों के निष्छल प्रेम की दास्तान सुनी उसकी आंखें नम हो गईं।
Updated on:
09 Feb 2021 10:31 pm
Published on:
09 Feb 2021 09:57 pm
बड़ी खबरें
View Allहॉट ऑन वेब
ट्रेंडिंग
