13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महिला के पास है 2 योनी-2 गर्भाशय, मुश्किल हालातों में दिया बच्ची को जन्म

Michigan की एक महिला के पास हैं 2 गर्भाशय और 2 गर्भाशय ग्रीवा (TWO vaginas and TWO wombs)

less than 1 minute read
Google source verification

image

Vivhav Shukla

Feb 20, 2020

woman_discovers_she_has_two_vaginas_and_two_wombs_.jpg

Bethany McMillin

नई दिल्ली। अमेरिका के मिशिगन (Michigan) से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। दरअसल, यहां एक महिला के पास दो गर्भाशय और 2 गर्भाशय ग्रीवा (TWO vaginas and TWO wombs) होने के बावजूद उसने एक मैंने एक प्यारी सी बच्ची को जन्म दिया है। जिसे देखने के बाद खुद डॉक्टर भी हैरान हैं।

पाक क्रिकेटर Umar Akmal ने लिखा- ‘Mother from another brother, लोगों ने पूछा- कहां से सिखी इतनी खतरनाक इंग्लिश?

दरअसल, इस महिला का नाम बिथैनी मैक्मिलन (Bethany McMillin) है। बिथैनी 27 साल की हैं। उनके पास दो योनियां, दो गर्भाशय और 2 गर्भाशय ग्रीवा हैं।मेडिकल की भाषा में इसे यूट्रेस डिडेलफिस (Uterus Didelphys) कहते हैं। इस केस में औरतों के प्रेग्नेंट होने के चांस ना के बराबर होते हैं लेकिन बिथैनी सिर्फ प्रेग्नेंट ही नहीं हुई बल्कि उन्होंने एक स्वस्थ बच्ची को जन्म भी दिया है।

‘पैग’ बनवाने के लिए शराबी ने 7 साल के बच्चे का किया अपहरण, मना किया तो करने लगा गंदा काम

बता दें बिथैनी इससे पहले भी एक बार प्रेग्नेंट हुई थी।बिथैनी के पति के मुताबिक वे इससे पहले साल 2018 में प्रेग्नेंट हुई थी। लेकिन बच्चा मिसकैरेज हो गया था। डॉक्टरों ने कहा- इस हालत की वजह से उसके गर्भ में कोई भी बच्चा 6 महीने से ज्यादा विकसित नहीं हो पाएगा। दूसरे बच्चे के भी गर्भपात का भी डर रहेगा। लेकिन इस बार सब कुछ सही रहा।

मिशिगन के प्राइमरी स्कूल में पढ़ाने वाली बिथैनी ने बताया इस बार मैंने एक प्यारी सी बच्ची को जन्म दिया है। जिसका नाम माईव रखा है। बता दें माईव अभी महीने की है।