
Bethany McMillin
नई दिल्ली। अमेरिका के मिशिगन (Michigan) से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। दरअसल, यहां एक महिला के पास दो गर्भाशय और 2 गर्भाशय ग्रीवा (TWO vaginas and TWO wombs) होने के बावजूद उसने एक मैंने एक प्यारी सी बच्ची को जन्म दिया है। जिसे देखने के बाद खुद डॉक्टर भी हैरान हैं।
दरअसल, इस महिला का नाम बिथैनी मैक्मिलन (Bethany McMillin) है। बिथैनी 27 साल की हैं। उनके पास दो योनियां, दो गर्भाशय और 2 गर्भाशय ग्रीवा हैं।मेडिकल की भाषा में इसे यूट्रेस डिडेलफिस (Uterus Didelphys) कहते हैं। इस केस में औरतों के प्रेग्नेंट होने के चांस ना के बराबर होते हैं लेकिन बिथैनी सिर्फ प्रेग्नेंट ही नहीं हुई बल्कि उन्होंने एक स्वस्थ बच्ची को जन्म भी दिया है।
बता दें बिथैनी इससे पहले भी एक बार प्रेग्नेंट हुई थी।बिथैनी के पति के मुताबिक वे इससे पहले साल 2018 में प्रेग्नेंट हुई थी। लेकिन बच्चा मिसकैरेज हो गया था। डॉक्टरों ने कहा- इस हालत की वजह से उसके गर्भ में कोई भी बच्चा 6 महीने से ज्यादा विकसित नहीं हो पाएगा। दूसरे बच्चे के भी गर्भपात का भी डर रहेगा। लेकिन इस बार सब कुछ सही रहा।
मिशिगन के प्राइमरी स्कूल में पढ़ाने वाली बिथैनी ने बताया इस बार मैंने एक प्यारी सी बच्ची को जन्म दिया है। जिसका नाम माईव रखा है। बता दें माईव अभी महीने की है।
Published on:
20 Feb 2020 02:46 pm
बड़ी खबरें
View Allहॉट ऑन वेब
ट्रेंडिंग
