25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एलियंस को लेकर महिला के मन ऐसा खौफ, अपने ही घर में हैं कैद

आपने एलियन को लेकर कई प्रकार की खबरे पढ़ी और सुनी होगी। एलियंस को लेकर कई प्रकार के दावे किए जा रहे है। हालांकि अभी तक पूरी दुनिया में एलियन के अस्तित्व को लेकर छिड़ी हुई है। हाल ही में एक महिला ने एलियंस को लेकर चौंकाने वाला दावा किया है। ब्रिटेन में रहने वाली महिला एलियंस के डर से अपने घर से बाहर नहीं निकलती।

2 min read
Google source verification
alien

alien

एलियन के अस्तित्व को लेकर दुनिया भर में बहस छिड़ी हुई है। कुछ लोग एलियंस ने होने का दावा करते हैं, वहीं कुछ लोग इसको कोरी अफवाह और मनगढ़ंत कहानियां बताते हैं। कुछ लोगों ने एलियन यूएफओ देखने का दावा किया है। हालांकि अभी तक इसका कोई प्रणाम नहीं मिला है। एलियन को लेकर दावा किए जाने की खबरे सामने आती रहती है। हाल ही में एक ब्रिटेन की रहने वाली महिला ने चौंकाने वाला दावा किया है। महिला का कहना है कि उसको ही मन में एलियंस को लेकर काफी डर है, कहीं वह किडनेप ना करे। इसलिए वह महिला अपने घर में दुबक कर बैठी है। महिला के मन में यह डर इस कदर बैठ गया कि अपने घर में ही कैद है।

एलियंस करना चाहते थे किडनैप
ब्रिटेन के लिवरपूल में रहने वाली साचा क्रिस्टी नाम की महिला इन दिनों काफी सुर्खियां बटोर रही है। साचा क्रिस्टी का कहना है कि एक बार एलियंस उसका किडनैप करना चाहा। लेकिन वह किसी तरह से बचकर आ गई है। इसके बाद से साचा के मन में एलियंस को लेकर डर बैठा हुआ है। वह इस डर से घर से बाहर नहीं निकलती।

यह भी पढ़ें- सिर से पैर तक पूरे शरीर पर बनवाए टैटू, अब करना चाहती है ये काम


9 बार देख चुकी हैं UFO
5 बच्चों की मां साचा ने 1983 में नॉर्थ यॉर्कशायर के रेडियो ब्रॉडकास्ट में चौंकाने वाले खुलासे किए। उन्होंने कहा कि 9 बार यूएफओ को आकाश में देख चुकी हैं। साल 1997 में उनका अनुभव बहुत ही बुरा रहा। डेली स्टार की रिपोर्ट के मुताबिक साचा का कहना है कि ब्रह्मांड में दूसरी ज़िंदगियां भी हैं। उन्होंने अब आसमान की ओर देखकर भी डर लगता है।

यह भी पढ़ें- युवक को नदी में मिली रहस्यमयी तिजोरी, खोला तो रह गए दंग


पीछे पड़ गए थे एलियन
लिवरपूल में रहने वाली साचा क्रिस्टी ने बताया कि 1997 में वे परिवार के साथ छुट्टियों पर थीं। इस दौरान एलियन उनके पीछे पड़ गए थे। एक एलियन ने उन्हें नंगे पांव ही दौड़ाया। एक बार वह दोस्त के साथ छुट्टियों पर गई थी तब उन लोगों ने आकाश में चमकीली रोशनी नजर आई। धीरे धीरे नजदीके आने पता चला कि वह यूएफओ है। उसमें कुछ लोग बाहर निकले। थोड़ी देर बाद कुछ लोग कीचड़ में दौडने लगे। इस दौरान ऐसा लगा कि किसी को मारने की कोशिश की हो। इसके घटना के बाद वह तनाव में आ गई थी। इसके बाद वह घर से बाहर निकलने में डरती है।