
,,
नई दिल्ली। जेल का नाम सुनते ही हर शख्स की हवा टाइट हो जाती है। लेकिन एक ऐसी भी जेल है जहां रहने वाले के लिए ये किसी स्वर्ग से कम नहीं है। इस जेल का नाम 'जस्टिस सेंटर लियोबेन'(Justice Center Leoben) है। ये जेल ऑस्ट्रिया (Austria) के पहाड़ी इलाके लियोबेन (Leoben) में स्थित है। जिसे मशहूर आर्किटेक्ट जोसेफ होहेंसिन्न ने तैयार किया है। इस जेल में बंद कैदी हमेशा यहीं रहना चाहते है क्योंकि यहां अत्याधुनिक सुविधाएं दी जाती हैं।
इस जेल को साल 2014 में बनाया गया था। यहां जेल में 200 से ज्यादा कैदियों के रहने की व्यवस्था है। इस जेल में स्पा, जिम और कई तरह के इंडोर गेम जैसी कई सुविधाएं कैदियों को दी जाती हैं। इस जेल में 13 कैदी तक एक जगह इकट्ठा हो सकते हैं।
इतना ही नहीं कैदी अपनी सेल भी एक दूसरे के साथ शेयर कर सकते हैं। इसमें सेल भी लग्जरी हैं। यहां के हर एक सेल में अलग बाथरूम, एक किचन और एक लिविंग रूम बना हुआ है। इसमें टीवी की सुविधा भी उपलब्ध है। इसके अलावा रूम में एक फुल साइज विंडो भी है, जिससे की कैदी बाहर का नजारा देख सकें।
Published on:
25 May 2020 11:09 pm
बड़ी खबरें
View Allहॉट ऑन वेब
ट्रेंडिंग
