
World's deadliest cruise missiles BrahMos
नई दिल्ली। भारत (India) की ब्रह्मोस क्रूज मिसाइल (BrahMos Cruise Missiles) को दुनिया की अब तक के सबसे घातक मिसाइल सबसे खतरनाक मिसाइल माना जा रहा है। रूस के साथ पार्टनरशिप में बने इस घातक मिसाइल को कई दूसरे देश भारत से ये मिसाइल खरीदना चाह रहे हैं। जिसके लिए भारत और रूस (Russia) ने भी हामी भी भर दी है। यूरेशियन टाइम्स के मुताबिक आर्मी 2020 फोरम के दौरान ब्रह्मोस एरोस्पेस ने सोमवार को एलान किया कि अब इस मिसाइल की बिक्री शुरू हो जाएगी। कम ऊंचाई पर तूफान से भी तेज उड़ान भरने वाली ब्रह्मोस क्रूज मिसाइल (BrahMos Cruise Missiles) रडार को भी चमका दे जाती है। आइए जानते हैं इस शानदार मिसाइल के बारे में कुछ दिलचस्प बातें..
क्या हैं ब्रह्मोस मिसाइल की खूबियां..
Published on:
26 Aug 2020 03:54 pm
बड़ी खबरें
View Allहॉट ऑन वेब
ट्रेंडिंग
