18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भारत के BrahMos से खौफ खाती है सारी दुनिया, जानें क्यों है दुनिया की सबसे खतरनाक Missile?

ब्रह्मोस क्रूज मिसाइल (BrahMos Cruise Missiles) को रूस की एनपीओ मशीनोस्ट्रोयेनिया (NPO Mashinostroeyenia) तथा भारत के Defense research and development organization ने मिलकर साल 1998 में इसे तैयार किया था। इस मिसाइल की सबसे बड़ी खूबी ये है कि इसे जमीन, हवा, पनडुब्बी या युद्दपोत से भी दागा जा सकता है।  

less than 1 minute read
Google source verification

image

Vivhav Shukla

Aug 26, 2020

World's deadliest cruise missiles BrahMos

World's deadliest cruise missiles BrahMos

नई दिल्ली। भारत (India) की ब्रह्मोस क्रूज मिसाइल (BrahMos Cruise Missiles) को दुनिया की अब तक के सबसे घातक मिसाइल सबसे खतरनाक मिसाइल माना जा रहा है। रूस के साथ पार्टनरशिप में बने इस घातक मिसाइल को कई दूसरे देश भारत से ये मिसाइल खरीदना चाह रहे हैं। जिसके लिए भारत और रूस (Russia) ने भी हामी भी भर दी है। यूरेशियन टाइम्स के मुताबिक आर्मी 2020 फोरम के दौरान ब्रह्मोस एरोस्पेस ने सोमवार को एलान किया कि अब इस मिसाइल की बिक्री शुरू हो जाएगी। कम ऊंचाई पर तूफान से भी तेज उड़ान भरने वाली ब्रह्मोस क्रूज मिसाइल (BrahMos Cruise Missiles) रडार को भी चमका दे जाती है। आइए जानते हैं इस शानदार मिसाइल के बारे में कुछ दिलचस्प बातें..

क्या हैं ब्रह्मोस मिसाइल की खूबियां..