
नई दिल्ली। कोरोना (Coronavirus) का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है। पूरी दुनिया में 50 लाख से अधिक लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। अब खबर आ रही है कि दक्षिण अफ्रीका (South Africa) में मौजूद दुनिया की सबसे गहरी सोने की खदान (World's deepest gold mine) को भी कोरोना के चलते बंद कर दिया गया है।
हाल ही में Mponeng gold mine में काम करने वाले 650 लोगों की जांच की गई थी। जिसमें 164 लोगों को कोरोना संक्रमित पाया गया ङै। इसके बाद प्रशासन ने खदान को बदं करने का फैसला लिया है।
इस खदान को चलाने वाले कंपनी एंग्लोगोल्ड अशांति(AngloGold Ashanti )ने बताया कि यह खान पहले एक महीना बंद थी. लेकिन पिछले महीने इसमें काम शुरू हुआ था। लेकिन कोरोना के चलते इसे फिर से बंद करना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि अभी जो लोग संक्रमित मिले हैं उनमें कोरोना के कोई लक्षण नहीं देखे गए हैं।
उन्होंने कहा कि खदान की गहराई पृथ्वी के अंदर करीब 4 किलोमीटर है। यहां काम के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग लागू करना बड़ा मुश्किल है। इसलिए खदान को बंद करना ही सही है। बता दें दक्षिण अफ्रीका में इस समय 22,500 से ज्यादा कोरोना केस हैं। जबकि429 लोगों की मौत हो चुकी है।
Published on:
25 May 2020 11:30 pm
बड़ी खबरें
View Allहॉट ऑन वेब
ट्रेंडिंग
