31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दुनिया की सबसे लंबी सुरंग का लगा पता, ड्रग्स की तस्करी के लिए होता था इस्तेमाल

World's Longest Tunnel found : यह सुरंग करीब 4 हजार फीट लंबी है। सुरंग के अंदर रेलवे ट्रैक भी मिले हैं सैन्य अधिकारियों को सुरंग के बारे में पिछले साल ही मिल गई थी जानकार

2 min read
Google source verification
surang1.jpg

World's Longest Tunnel found

नई दिल्ली। यूं तो दुनियाभर में कई सुरंगे हैं, लेकिन अमेरिका (America) में दुनिया की अब तक की सबसे लंबी सुरंग (Tunnel) का पता चला है। ये करीब 4309 फीट लंबी और 2 फीट चौड़ी है। यह सुरंग जमीन से लगभग 70 फीट नीचे बनाई गई है। इसका पता अमेरिकी सैन्य अधिकारियों ने लगाया है। बताया जाता है कि इस सुरंग का इस्तेमाल ड्रग्स की तस्करी के लिए होता था।

सूर्य की सतह पर नजर आया मधुमक्खी का छत्ता, वैज्ञानिकों ने किया चौंकाने वाला खुलासा

सूत्रों के अनुसार सुरंग की खोज अमेरिकी सैन्य अधिकारियों ने पिछले साल अगस्त में ही कर ली थी। चूंकि इसकी जांच अभी तक जारी है और नक्शा तैयार किया जा रहा है इसलिए इसकी सूचना 6 महीने बाद सार्वजनिक की गई है। ह सुरंग अमेरिका के कैलिफोर्निया में सैन डिएगो और मेक्सिको के तिजुआना शहर को जोड़ती है। अमेरिकी कस्टम और सीमा सुरक्षा के अधिकारियों के मुताबिक इस सुरंग के जरिए ही स्मगलर ड्रग्स की स्मगलिंग करते थे।

माना जा रहा है कि इस सुरंग का निर्माण कुख्यात ड्रग्स स्मगलर जोआक्विन एल चापो गुजमैन ने बनवाया था। वह इस समय अमेरिका की जेल में आजीवन कारावास की सजा भुगत रहा है। यह सुरंग काफी हाइटेक भी है। इसके अंदर रेलवे ट्रैक, ड्रेनेज सिस्टम, हवा आने-जाने का सिस्टम और हाई वोल्टेज बिजली के तार मिले हैं। हालांकि ये सुरंग कब बनवाया गया और इसे बनने में कितना समय लगा, इस बात का पता अभी तक नहीं चल पाया है।