3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भारत का वो गांव, जहां होती है दुनिया की सबसे ज्यादा बारिश, हमेशा छाई रहती है धुंध!

मेघालय के मासिनराम (Masinram of Meghalaya) में दुनिया का सबसे अधिक बारिश और नम इलाका है। अपनी नमी के लिए ये जगह गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स (Guinness Book of World Records) में भी दर्ज है।  

2 min read
Google source verification

image

Vivhav Shukla

Aug 03, 2020

barish_1.jpg

मेघालय के मासिनराम (Masinram of Meghalaya) में दुनिया का सबसे अधिक बारिश और नम इलाका है। अपनी नमी के लिए ये जगह गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स (Guinness Book of World Records) में भी दर्ज है। यहां करीब 11,871 मिलीमीटर वर्षा होती है। यहां 12 महीने बारिश होती है। इसकी वजह से यहां के लोग कभी भी बिना छाता लिए घर से बाहर नहीं निकलते हैं।

22_1.jpg

बंगाल की खाड़ी की वजह से मासिनराम (Masinram) में काफी ज़्यादा नमी है और 1491 मीटर की ऊंचाई वाले खासी पहाड़ियों की बदौलत यह नमी संघनित ( highest rainfall in India) भी हो जाती है।

11_3.jpg

एक अनुमान के मुताबिक यहां इतनी बारीश होती है कि रियो डि जेनेरियो स्थित क्राइस्ट की 30 मीटर ऊंचे स्टेच्यू के घुटनों तक पानी आ जाएगा। चेरापूंजी (Cherrapunji‎ ) की जगह अब उसी से लगभग 15 किलोमीटर दूर बसा मासिनराम ले चुका है।

44.jpg

बारिश की वजह से यहां खूब हरियाली रहती है और मन को लुभाने वाले कई जलप्रपात भी मौजूद हैं। बारिश की वजह से यहां के लोगों को काफी दिक्कत होती है। ज्यादा बारिश होने के बाद यहां अगर बिजली नहीं है तो घरों के अंदर अंधेरा सा छाया रहता है। यहां तक कि दिन में भी धुंध छाई रहती है।  

33.jpg

यहां के सबसे पास का इलाका चेरापूंजी में रात के समय में अक्सर यहां बारिश होती है। चेरापूंजी को स्थानीय लोग सोहरा के नाम से भी पुकारते हैं, हालांकि मासिनराम की तुलना में 100 मिलीमीटर कम बारिश होती है।    

55.jpg

मेघालय के मासिनराम और चेरापूंजी के अलावा कोलंबिया के दो ऐसे गांव हैं जो सबसे अधिक बारिश के मामले में इन्हें टक्कर देते हैं. उत्तर पश्चिमी कोलंबिया के शहर लाइओरो और लोपेज डे मिसी ये दो शहर हैं जहां साल भर बारिश होती है।