13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राखी की बातों से तंग आकर महिला रेसलर ने कर दिया यह काम, सच्चाई सुन चौंक जाएंगे

अब भला कोई कब तक चुप रह सकता है। इतना कुछ सुनने के बाद महिला रेसलर को भी काफी गुस्सा आ गया और उन्होंने राखी को चेतावनी दे डाली।

2 min read
Google source verification

image

Arijita Sen

Nov 15, 2018

Rakhi and Rebel

राखी की बातों से तंग आकर महिला रेसलर ने कर दिया यह काम, सच्चाई सुन चौंक जाएंगे

नई दिल्ली। हाल ही में सोशल मीडिया पर हर जगह एक ही वीडियो चारों ओर छाया हुआ था और वह था राखी सांवत का रेसलिंग में भाग लेना। जैसा कि आप जानते ही हैं कि इस रेसलिंग इवेंट में विदेशी महिला रेसलर ने राखी सांवत को उठाकर पटक दिया। इससे राखी को इस कदर चोट आई कि उन्हें अस्पताल में तुरंत एडमिट करवाना पड़ा।

हरियाणा के पंचकूला शहर में इस इवेंट का आयोजन किया गया था, जहां राखी भी गई थीं। उन्होंने रिंग में जाकर डांस भी किया, लेकिन उनका ये सब करना महंगा पड़ गया। विदेशी महिला रेसलर ने उन्हें उठाकर ऐसे पटका जिससे वह खुद खड़ी तक नहीं हो पाईं और लोगों के कंधे के सहारे उन्हें अस्पताल ले जाया गया।

इस घटना के बाद राखी जैसे ही होश में आईं उन्होंने इस घटना का जिम्मेदार भी तनुश्री को ठहराया और तो और राखी ने महिला रेसलर के बारे में भी काफी कुछ कह डाला।

अब भला कोई कब तक चुप रह सकता है। इतना कुछ सुनने के बाद महिला रेसलर को भी काफी गुस्सा आ गया और उन्होंने राखी को चेतावनी दे डाली।

बता दें, इस विदेशी महिला रेसलर का नाम रेबेल है। रेबेल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर कर उस दिन की घटना के बारे में अपनी राय जाहिर करते हुए कुछ ऐसा कह डाला।

रेबेल ने लिखा है कि, 'राखी मेरे साथ रिंग में लड़ना चाहती थी, लेकिन उनको मैंने बॉडी स्लैम दांव दे मारा। इससे उन्हें काफी तकलीफ हुई जिसके लिए मैं उनसे मांफी मांगती हूं, लेकिन राखी झूठ मत बोलिए क्योंकि मैं वापस हमला करना जानती हूं। इस घटना के बाद मैं पूरे भारत में प्रसिद्ध हो गई हूं, जिसके लिए मैं राखी को धन्यवाद भी देना चाहती हूं।' अब आगे देखने वाली बात यह है कि रेबेल के इस बयान पर राखी क्या कहती है। सभी को राखी के अगले बयान का इंतजार है।

ये भी पढ़ें:यहां निर्वस्त्र लड़कियों से कराया जा रहा है यह काम, सड़कों पर खड़े होकर लोगों को करती हैं ऐसे इशारे...