18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हॉट ऑन वेब

साल 2020 कोरोना से नहीं बल्कि इन आपदाओं से भी हुआ था जख्मी, एक आग ने 1.20 करोड़ हेक्टेयर जमीन को जलाकर कर दिया था खाक

साल 2020 इन आपदाओं से हुआ जख्मी 23 जून को मेक्सिको के ओक्साका में आया 7.4 तीव्रता का भूंकप. अलास्का में इस साल का सबसे ज्यादा तेज भूकंप आया था फिलिपींस में ताल ज्वालामुखी फटा ज्वालामुखी की चपेट में आने से हुई 39 लोगों की मौत

Google source verification

image

Pratibha Tripathi

Dec 29, 2020

नई दिल्ली। इस सदी में साल 2020 कुदरती आपदाओं के लिए हमेशा याद रखा जाएगा। अगर प्राकृतिक आपदा की बात करें तो कोरोना वायरस से आई महामरी ने लाखों लोगों को अपने आगोश मे ले लिया। लेकिन कोरोना के अलावा साल 2020 में कुछ ऐसी प्राकृतिक आपदाएं दुनिया ने झेला जिन्हें दुनिया हमेशा याद रखेगी।

28 जनवरी का दिन कैरीबियन में आये भूकंप को दुनिया जल्द नहीं भुला पाएगी, इस दिन 7.7 तीव्रता का भूकंप आया था, भूकम्प इतना ज़बरदस्त था कि इसके झटके जमैका और क्यूबा तक महसूस किये गये थे। गनीमत यह रही कि 28 जनवरी को आये भूकंप से किसी की मौत तो नहीं हुई, पर इस भूकंप ने धरती के एक बड़े हिस्से को हिला डाला था। भूवैज्ञानिकों ने बताया कि भूकंप नॉर्थ अमेरिकन टेक्टोनिक प्लेट और कैरीबियन प्लेट के आपस में रगड़ कर खिसकने की वजह से आया था।