5 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इस Yoga Divas ‘घर पर ही योगा’, Cornavirus के चलते नहीं होगा कोई बड़ा आयोजन

कोरोना वायरस (Coronavirus) की वजह से इस साल अंतरराष्ट्रीय योग दिवस (International Day of Yoga 2020) का आयोजन एक नए तरीके से जाएगा। सरकार ने बताया है कि इस साल की थीम रहेगी, ‘घर पर योग, परिवार के साथ योग’। इसके अलावा सरकार ने एक मोबाइल ऐप लॉन्च किया गया है। जिसका नाम है माय लाइफ माय योगा (my life my yoga)

2 min read
Google source verification

image

Vivhav Shukla

Jun 05, 2020

yog_at_home.jpg

नई दिल्ली। हर साल की तरह इस साल भी 21 जून को पूरे उत्साह के साथ देश भर में योग दिवस (International Day of Yoga 2020) मनाया जाएगा। लेकिन कोरोना महामारी के के चलते इस साल डिजिटल योग मनाया जाएगा।

Corona के बीच Russia में एक और संकट, नदी में मिल गया हजारों टन Diesel

कोरोना वायरस (Coronavirus) की वजह से इस साल अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन एक नए तरीके से जाएगा। भारत सरकार ने बीते गुरुवार को को बताया किया इस साल लोग एक साथ इकट्ठा होकर लोग नहीं करेंगे। सरकार लोगों से अपने घरों में ही योग करने की अपील की करेगी ताकी कोरोना संक्रमण का खतरा ना हो।

‘घर पर योग, परिवार के साथ योग’

सरकार ने बताया है कि इस साल की थीम रहेगी, ‘घर पर योग, परिवार के साथ योग’। इसके अलावा सरकार ने एक मोबाइल ऐप लॉन्च किया गया है। जिसका नाम है माय लाइफ माय योगा (my life my yoga)।

सरकार ने साफ कर दिया है कि इस बार कोरोना वायरस की वजह से योग दिवस पर बड़ा कार्यक्रम नहीं होगा। बताया जा रहा है कि सोशल गैदरिंग मौजूदा हालात में जानलेवा साबित हो सकती है, इसलिए सरकार ने इस साल अंतरराष्ट्रीय योग दिवस सोशल मीडिया मंचों के माध्यम से मनाने का विचार किया है। इस साल लोग सभी लोग डिजिटल माध्यमों के जरिए एक दूसरे के साथ योग दिवस मनाएंगे।

World Environment Day: क्यों मनाया जाता है विश्व पर्यावरण दिवस? जानें इसका पूरा इतिहास

PM नरेंद्र मोदी ने किया था प्रतियोगिता का ऐलान

बीते मन की बात में देश के PM नरेंद्र मोदी ने एक प्रतियोगिता का ऐलान किया था। जिसके तहत इस ऐप्लिकेशन को लॉन्च किया गया है। प्रधानमंत्री की ओर से शुरू की गई ‘मेरा जीवन, मेरा योग’वीडियो ब्लॉगिंग प्रतियोगिता के अलावा आयुष मंत्रालय और भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद (आईसीसीआर) ने लोगों को योग के बारे में अवगत कराने और योग दिवस में संक्रिय भागीदार निभाने के लिए प्रोत्साहित करने का प्रयास कर रही है।

दो स्तरों पर होगी प्रतियोगिता

मंत्रालय ने बताया कि ये प्रतियोगिता दो स्तरों पर होगी। पहली अंतररराष्ट्रीय वीडियो ब्लॉगिंग प्रतियोगिता के तहत देश के भीतर से विजेताओं का चयन होगा। दूसरी तरफ अलग अलग देशों से वैश्विक विजेताओं का चयन किया जाएगा। इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए तीन मिनट की योग क्रिया का वीडियो बनाकर उसे APP पर उपलोड़ करना होगा। इसके साथ ही एक और वीडियो बनाना होगा जिसमें योग की आपकी जिंदगी में क्या सकल पड़ा है इसे बताना होगा