31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वर्ल्ड एड्स डे: ऐसी हो जाती है HIV एड्स के मरीज़ों की हालत, तस्वीरें देख कांप जाएगी रूह

विश्व एड्स दिवस के मौके पर हम आपको कुछ ऐसी तस्वीरें दिखाने जा रहे हैं, जो HIV एड्स से पीड़ित हैं।

2 min read
Google source verification
aids

वर्ल्ड एड्स डे: ऐसी हो जाती है HIV एड्स के मरीज़ों की हालत, तस्वीरें देख कांप जाएगी रूह

नई दिल्ली। आज पूरा विश्व एड्स दिवस मना रहा है। 1 दिसंबर 1988 से शुरू हुई इस परंपरा को एड्स के प्रति जागरूकता के लिए दुनियाभर में मनाया जाता है। HIV वायरस से एड्स का रूप लेने वाली इस बीमारी के आंकड़े बेहद ही चौंकाने वाले हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन की वेबसाइट के मुताबिक इस महामारी की शुरूआत के बाद से करीब 7 करोड़ लोग इसकी चपेट में आए, जिनमें से 3.5 करोड़ लोगों की मौत हो गई। रिपोर्ट के मुताबिक साल 2017 तक HIV के कुल मरीज़ों की संख्या 3.7 करोड़ थी। आंकड़ों के मुताबिक दुनिया की 0.8% जनसंख्या जिनकी उम्र 15–49 साल के बीच है, ये HIV से पीड़ित हैं।

दुनिया की सबसे खतरनाक बीमारियों में एक इस बीमारी ने पूरी दुनिया में अपने पैर फैलाए हुए हैं। लेकिन अफ्रीका महाद्वीप HIV एड्स से सबसे ज़्यादा प्रभावित है। विश्व स्वास्थ्य संगठन के आंकड़ों के मुताबिक अफ्रीका के हर 25 में से एक व्यक्ति HIV से संक्रमित है। बीमारी की भयावहता इस बात से ही लगाया जा सकता है कि साल 2017 में ही HIV एड्स से कुल 9,40,000 लोगों की मौत हो चुकी है। दुनियाभर के तमाम देशों में HIV एड्स की रोकथाम के लिए एक से बढ़कर एक उपाय किए जा रहे हैं। लेकिन इस बीमारी के मरीज़ों और मरने वालों की संख्या अभी भी जस की तस बनी हुई है।

विश्व एड्स दिवस के मौके पर हम आपको कुछ ऐसी तस्वीरें दिखाने जा रहे हैं, जो HIV एड्स से पीड़ित हैं। इन लोगों की तस्वीर देखने के बाद आपको इस बीमारी की निर्दयता के बारे में सब कुछ साफ-साफ पता चल जाएगा कि यह किसी भी इंसान पर दया नहीं करती है। यही वजह है कि हर देश की सरकारें अपने निवासियों को इस खतरनाक बीमारी से बचाने के पूरे प्रयास कर रही है। आमतौर पर HIV एड्स से बचने के लिए अस्पतालों में लोगों को खास उपाय बताए जाते हैं, ताकि वे इस खतरनाक बीमारी से दूर रह सकें।