25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यूट्यूबर अरमान मलिक की पहली पत्नी को उठा तेज दर्द, क्या ‘सौतन’ कृतिका से पहले जुड़वा बच्चों को जन्म देंगी पायल

Youtuber Armaan Malik: खुशखबरी... यूट्यूबर अरमान मलिक के घर अब जल्द ही तीन बच्चों की किलकारी गूंजने वाली है। दूसरी पत्नी हुई हॉस्पिटल में एडमिट तो पहली पत्नी ने शेयर किया वीडियो।

2 min read
Google source verification
youtuber_armaan_malik.jpg

youtuber Armaan Malik with two pregnant wives

Youtuber Armaan Malik Both wifes Pregnant: यूट्यूबर अरमान मलिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर काफी फेमस हैं। जिसकी सबसे बड़ी वजह है उनकी दो पत्नियां। जी हां अरमान की दो शादियां हुईं हैं। उनकी दोनों पत्नियां एक साथ एक ही घर में खुशी-खुशी रहती हैं। अरमान की पहली पत्नी का नाम पायल मलिक हैं। दूसरी पत्नी का नाम कृतिका मलिक है। आपको बता दें कि जब अरमान की दूसरी शादी हुई थी तो उनका और पहली पत्नी पायल का एक पहले से ही बच्चा था, जिसका नाम चीकू है। दरअसल, अरमान की दूसरी पत्नी कृतिका मलिक अरमान की पहली पत्नी की सहेली हुआ करती थीं। दोस्ती होने के नाते कृतिका अक्सर पायल के घर आया जाया करती थीं। इसी दौरान अरमान की भी कृतिका से कई बार मुलाकात हुई। जहां अरमान को पहली नजर में ही कृतिका पसंद आ गईं थीं, तो वहीं अरमान को देखते ही कृतिका ने भी अपना दिल उन्हें बिना किसी देरी के दे दिया था। अरमान ने जब अपनी पहली पत्नी को कृतिका के बारें में बताया कि वह उसके बारें में कैसा महसूस करते हैं, तो पायल एक ही घर में कृतिका के साथ रहने के लिए मान गईं थीं। अब अरमान की दोनों ही पत्नियां खुशी से एक साथ एक ही घर में रह रहीं हैं और सबसे खुशखबरी की बात है कि दोनों ही अब प्रेगनेंट हैं और दोनों को जल्द ही डिलवरी होने वाली है तो वहीं दूसरी पत्नी हॉस्पिटल में एडमिट भी हो चुकी है।


खुशखबरी यह है कि यूट्यूबर अरमान मलिक की दोनों ही प्रेगनेंट पत्नियां हॉस्पिटल में एडमिट हो चुकी हैं और दोनों की डिलवरी जल्द ही होने वाली है। दोनो की डिलवरी डेट में डॉक्टर्स ने सिर्फ एक हफ्ते का वर्क बताया है। कृतिका की अचानक तबीयत खराब हो गई थी। जिसके चलते उन्हें तुरंत ही अस्पताल में एडमिट करवाया गया। हॉस्पिटल में कृतिका के सभी टेस्ट हो रहें हैं साथ ही होनों वाले बच्चे की हार्ट बीट चेक की जा रही है। तो वहीं कृतिका के एडमिट होते ही अरमान की पहली पत्नी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर पूरी जानकारी दी है।

आपको बता दें की अरमान मलिक (Youtuber Armaan Malik) की पहली पत्नी पायल मलिक (Payal Malik) और अरमान का एक बेटा पहले से ही है जिसका नाम चीकू है। अब पायल एक बार फिर से प्रेगनेंट हैं। और सबसे सरप्राइजिंग बात यह है कि इस बार पायल एक नहीं बल्कि एक साथ दो बच्चों को जन्म देने वाली हैं। पायल के दोनों बच्चे आईवीेएफ के जरिए हुए हैं। अब वह भी जल्द ही एक हफ्ते के अंदर बच्चों के जन्म की खुशखबरी देने वाली हैं। तो वहीं कृतिका मलिक (Kritika Malik) जोकि अरमान की दूसरी पत्नी हैं। उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो को खुश अरमान की पहली पत्नी ने फेसबुक आईडी कृतिका के अकाउंट पर शेयर किया है।


अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी दोनों पत्नियों के साथ धमाल मचाने वाले यूट्यूबर अरमान मलिक अब जल्द ही एक साथ 3 बच्चों के पिता बनने वाले हैं। अब किसी भी वक्त उनके घर बच्चों के जन्म की खुशखबरी आने वाली है। तो वहीं अरमान मलिक की हॉस्पिटल में एडमिट हुईं दूसरी पत्नी कृतिका मलिका का वीडियो देखकर फैंस को अब चंद लम्हो का भी इंतजार भारी पड़ता नजर आ रहा है।

यह भी पढ़ें: नमाज अदा करने पर ट्रोल हुईं राखी सावंत, एक्ट्रेस का ड्रामा देख लोग बोलें- कपड़े तो तमीज से पहन लो