
Kritika Malik Pregnancy Issue
Armaan Malik Second Wife Kritika Serious: यूट्यूबर अरमान मलिक की दो पत्नियां हैं। इस समय दोनों ही पत्नियां प्रेगनेंट हैं। अरमान की पहली पत्नी का नाम पायल मलिक है और दूसरी पत्नी का नाम कृतिका मलिका है। इस समय अरमान मलिक की दोनों ही पत्नियां प्रेगनेंसी पीरियड को एक साथ इंजॉय कर रही है। लेकिन अचानक से आद अरमान की दूसरी पत्नी कृतिका मलिक की हालत गंभीर हो गई है। डिलीवरी से कुछ ही दिन पहले कृतिका की यूं अचानक से खराब हुई तबीयत को देखकर अरमान की पहली पत्नी पायल मलिक तुरंत उन्हें हॉस्पिटल लेकर भागीं। अरमान मलिक एक यूट्यूबर हैं। यूट्यूबर अरमान मलिक अपनी दोनों पत्नियों की वजह से ही सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं। उनकी दोनों ही पत्नियां एक ही वक्त पर प्रेगनेंट हैं और ऐसे में वह प्रेगनेंसी को लेकर काफी सुर्खियों में है। बता दें कि उनकी दोनों पत्नियां पायल और कृतिका प्रेग्नेंट हैं और जल्दी ही मां बनने वाली हैं। पायल को जुड़वा बच्चे होंगे और वह प्रेगनेंसी के लिए आईवीअएफ का सहारा ले रहीं हैं, जबकि कृतिका एक बच्चे की मां बनने वाली हैं। हालांकि पायल और अरमान का पहले से ही एक 10 साल का बेटा है जिसको सभी प्यार से चीकू बुलाते हैं।
यूट्यूबर अरमान मलिक की दोनों पत्नियां कृतिका और पायल जल्द ही अपने बच्चों को जन्म देने वाली हैं लेकिन आपको बता दें कि अचानक से ही यह बात सामने आई कि उनकी दूसरी पत्नी यानी की कृतिका मलिक की अचानक से तबीयत खराब हुई और उन्हें पेट में काफी दर्द होने लगा। पहले भी कृतिका को प्रेगनेंसी को लेकर कई तकलीफें हो चुकी हैं। पहले एक बार कृतिका ने मेडिकल इश्यू की वजह से अबॉर्शन कराया था।
जानकारी के लिए आपको बता दें कि कृतिका मलिक को बहुत ही ज्यादा पेट में दर्द होने लगा था जिसकी वजह से अरमान मलिक (Armaan malik) और उनकी पहली पत्नी यानी की पायल मलिक उन्हें हॉस्पिटल लेकर गए और उनका इलाज करवाया। कृतिका मलिक के पेट में दर्द होते ही ऐसा लगा कि शायद मानो उनके डिलीवरी का वक्त आ चुका है। वैल अभी कृतिका बिल्कुल ठीक हैं। उनके फैंस यही दुआ कर रहें हैं कि कृतिका जल्द से जल्द ठीक हो जाएं।
यूट्यूबर अरमान मलिक (Youtuber Armaan Malik) की दो पत्नियां हैं पायल और कृतिका। दोनों ही पत्नियां एक साथ एक ही छत कि नीते खुशी-खुशी रहती हैं। आपको बता दें कि जब पायल मलिक (Payal Malik) कृतिका को हॉस्पिटल लेकर गईं तो डॉक्टर ने उनका फुल चेकअप किया। अब आपको भी घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि कृतिका मलिक (Kritika Malik) को सिर्फ गैस का दर्द हुआ था, जैसा की अकसर प्रेगनेंसी के दौरान होता है। जिस वजह से वह इतना तड़प रही थीं। बहरहाल, वह अभी ठीक हैं। कृतिका मलिक को हॉस्पिटल से डॉक्टरों ने दवाइयां दीं और घर रवाना कर दिया। साथ ही कहा कि कभी भी कृतिका की डिलीवरी हो सकती है। इसके लिए उन्हें तैयार रहना होगा। आपको बता दें कि कृतिका मलिक अपनी प्रेग्नेंसी के नौवें महीने में चल रही है। इतना ही नहीं 13 अप्रैल को उनकी डेट दी गई है और वह जल्दी ही मां भी बनेंगी। पहली पत्नी पायल मलिक की डिलीवरी डेट 15 मई की बताई गई है। अरमान मलिक के घर एक साथ तीन बच्चों का जन्म होने वाला है। जिसे लेकर उनके फैंस भी काफी एक्साइटेड हैं।
यह भी पढ़ें: बॉक्स ऑफिस पर गर्दा उड़ा रही अजय देवगन की ‘भोला’, दूसरे दिन किया करोड़ों का कलेक्शन
Updated on:
01 Apr 2023 10:45 pm
Published on:
30 Mar 2023 09:58 am
बड़ी खबरें
View Allहॉट ऑन वेब
ट्रेंडिंग
