20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राह चलती लड़कियों को रोक लेता है यह शख्स, फिर मुंह पर काला कपड़ा डाल करता है एेसा ‘गंदा’ काम

1 मिनट 27 सेकेंड का एक वीडियो चार करोड़ से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है।

2 min read
Google source verification

image

Vinay Saxena

Aug 16, 2018

viral video

राह चलती लड़कियों को रोक लेता है यह शख्स, फिर मुंह पर काला कपड़ा डाल करता है एेसा 'गंदा' काम

नई दिल्ली: यूट्यूब पर वीडियो अपलोड कर पैसा कमाने के लिए लोग कई अजीबोगरीब और अश्लील प्रैंक करते हैं। ये प्रैंक असल में कई बार लोगों के लिए मुसीबत का सबब भी बनते हैं और कई बार यू्ट्रयूबर्स अपने गंदे इरादे लेकर वीडियो बनाते हैं। हालांकि, इन्हें देखा भी खूब जाता है और इसी वजह से ऐसे लोगों की हिम्मत और बढ़ जाती है। ऐसा ही 1 मिनट 27 सेकेंड का एक वीडियो चार करोड़ से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है।

आखिर वीडियो में क्या है ऐसा?

यूट्यूब पर अपलोड रशिया के इस वीडियो में रोमा स्मिथ नाम का एक शख्स काला जादू के नाम पर लड़कियों के प्राइवेट पार्ट को टच करता है। वीडियो को 2013 में अपलोड किया गया था और इसे अब तक चार करोड़ से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। यही नहीं इस वीडियो को करीब डेढ़ लाख लोग लाइक, जबकि सात हजार से ज्यादा लोग शेयर कर चुके हैं। वहीं, करीब 25 हजार लोग ऐसे भी हैं, जिन्होंने डिस्लाइक का बटन दबाया है। बहरहाल, कुछ भी हो लेकिन ये वीडियो आज भी सोशल मीडिया अपनी पहुंच बनाए हुए है।

मुंह पर काला कपड़ा डालकर करता है गंदा काम

रोमा स्मिथ का ये शख्स अपने साथ एक कैमरामैन भी रखता है। वह राह चलते हुए किसी भी लड़की को रोकता है, फिर उससे काला जादू करने के नाम पर उसके मुंह पर एक काला कपड़ा डालता है। इसके बाद लड़की के प्राइवेट पार्ट को टच करता है। वीडियो के मुताबिक, इसके बाद जब कुछ नहीं होता है तो वह हंसते हुए चला जाता है। इस तरह से वह सैकड़ों लड़कियों को अपना शिकार बनाता है।

प्रैंक के नाम पर अश्लीलता

गौरतलब है कि यूट्यूब पर ऐसे तमाम वीडियो अपलोड हैं, जिसे प्रैंक का नाम दिया गया है। ये प्रैंक किसी अश्लील वीडियो से कम नहीं है। ऐसे प्रैंक वीडियो के नाम पर लोग महिलाओं, लड़कियों और बच्चों को अपनी गंदी हरकतों का शिकार बनाते हैं। ऐसा वीडियो बनाने के लिए चीन में एक व्यक्ति को पुलिस ने हिरासत में लिया था।