22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पांच साल में हादसों में गई 529 लोगों की जान, 2 हजार 270 मामले दर्ज

हुब्बल्ली-धारवाड़ महानगर के विभिन्न हिस्सों में पिछले पांच सालों में वाहन दुर्घटनाओं में कम से कम 529 लोगों की जान जा चुकी है। इनमें से 100 से ज्यादा ने बिना हेलमेट पहने दोपहिया वाहन चलाई है।

3 min read
Google source verification
पांच साल में हादसों में गई 529 लोगों की जान, 2 हजार 270 मामले दर्ज

पांच साल में हादसों में गई 529 लोगों की जान, 2 हजार 270 मामले दर्ज

पुलिस आयुक्तालय ने शुरू किया विशेष अभियान
हुब्बल्ली. हुब्बल्ली-धारवाड़ महानगर के विभिन्न हिस्सों में पिछले पांच सालों में वाहन दुर्घटनाओं में कम से कम 529 लोगों की जान जा चुकी है। इनमें से 100 से ज्यादा ने बिना हेलमेट पहने दोपहिया वाहन चलाई है।

यातायात नियमों का पालन नहीं कर वाहन चलाने के कारण दुर्घटनाएं हुई हैं। तेज रफ्तार, गैरजिम्मेदाराना तरीके से वाहन चलाने, शराब के नशे में वाहन चलाने, बिना सीट बेल्ट लगाए वाहन चलाने और बिना हेलमेट पहने दोपहिया वाहन चलाने के कारण कई लोगों की गंभीर चोटों के कारण मौत हुई है। रोजाना यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ जुर्माना वसूलने के बाद भी नियम उल्लंघन के मामलों की संख्या मात्र कम नहीं हो रही है।

आयुक्तालय इकाई के अधिकार क्षेत्र में चार यातायात स्टेशन हैं, हर दिन तीन-चार दुर्घटना के मामले दर्ज किए जाते हैं। 2018 से 2023 (31 मई) तक कुल 2,270 दुर्घटनाएं हुईं और 2,259 लोग घायल हुए हैं। उनमें से 500 से अधिक अपने हाथ और पैर खो चुके हैं और स्थायी रूप से विकलांग हुए हैं। बिना हेलमेट के मरने वालों में युवाओं की संख्या ज्यादा है। अधिकांश दुर्घटनाएं उत्तर एवं पूर्व यातायात थाना क्षेत्र के शहर के बीआरटीएस कॉरिडोर समेत गदग मुख्य रोड, गोकुल रोड, तारिहाल बाईपास में हुईं हैं। पुलिस के अनुसार तरिहाल बाइपास रोड के पास रात के समय माल व कंटेनर वाहन खराब होकर खड़े रहते हैं। कुछ लोग बाइपास रोड पर तेज गति से वाहन चलाते हैं और खड़े वाहनों से टकरा जाते हैं। अन्य लोग शराब और नशीले पदार्थों का सेवन करते हैं और नियंत्रण खो कर सडक़ के डिवाइडर और उनके सामने आने वाले वाहनों से टकरा जाते हैं। उस सडक़ पर चलने वाले ज्यादातर दोपहिया वाहन सवार हेलमेट ही नहीं पहनते हैं। हादसों में सिर में गंभीर चोट लगने से इनकी मौत हो जाती है। यातायात नियमों का पालन करने पर हादसों से बचा जा सकता है। हाल ही में जुड़वां शहर में वाहन चालकों की ओर से यातायात नियमों का उल्लंघन बढ़ रहा है। बिना हेलमेट दोपहिया वाहन चलाने वालों की संख्या भी बढ़ी है। सिग्नल क्षेत्रों में लगे सीसीटीवी कैमरों से इनकी पहचान कर नोटिस भेजने के बावजूद काबू में नहीं आ रहे हैं। यह भी देखा गया है कि कुछ दोपहिया वाहन सवारों ने 10-15 बार यातायात नियमों का उल्लंघन किया है।

पांच वर्षों में 38.48 करोड़ रुपए संग्रह

हुब्बल्ली-धारवाड़ जुड़वां शहर में 2018 से 31 मई 2023 तक यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ 12 लाख 53 हजार 922 मामले दर्ज कर 38.48 करोड़ रुपए जुर्माना वसूला गया है। इनमें से 32.72 लाख रुपए जुर्माना मौके पर वसूल किया गया, जबकि 5.32 करोड़ रुपए का जुर्माना अदालत के माध्यम से वसूला गया है।

विशेष अभियान मेे वाहन चालकों को बता रहे हेलमेट की उपयोगिता

जुड़वां शहरों में वाहनों की सुचारू आवाजाही सुनिश्चित करने और यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले सवारियों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए 31 मई से विशेष अभियान शुरू किया है। मुख्य रूप से बिना हेलमेट के बाइक चलाने वालों को रोककर हम लोगों को जागरूक कर रहे हैं। हेलमेट क्यों पहनना चाहिए, इस बारे में समझा रहे हैं। हमारे लिए फाइन महत्वपूर्ण नहीं है, सार्वजनिक जीवन महत्वपूर्ण है, उन पर भरोसा कर एक परिवार रहता है। तीन दिन पहले शहर में बिना हेलमेट बाइक सवार एक व्यक्ति को किसी वाहन ने टक्कर मार दी थी, सिर की हड्डी टूट जाने से उसकी मौके पर ही मौत हो गयी थी। जनता को यह समझना चाहिए।

-रमन गुप्ता, पुलिस आयुक्त, हुब्बल्ली-धारवाड़ महानगर

आंकड़ों मे तस्वीर

वर्ष ----- मृत्यु ----- घायल ------- मामलों की संख्या
2018 --- 90 ------ 408 ------- 370
2019 --- 92 ------ 479 ------- 430
2020 --- 91 ------ 323 ------- 342
2021 --- 109 ---- 382 -------- 428
2022 --- 108 ---- 491 -------- 513
2023 --- 39 ---- 176 -------- 187 (31 मई तक)

बड़ी खबरें

View All

हुबली

कर्नाटक

ट्रेंडिंग