तेरापंथ युवक परिषद, राष्ट्रोत्थान ब्लडबैंक का आयोजन
हुब्बल्ली. तेरापंथ युवक परिषद, राष्ट्रोत्थान ब्लडबैंक की ओर से शहर के कंचगार गली स्थित मरुधर संघ भवन के महाजनवाडी में सोमवार को आयोजित रक्तदान शिविर में 65 यूनिट रक्त संग्रह किया गया।
इसके अलावा आचार्य तुलसी डायबिटिक डाइग्नोस्टिक सेंटर की ओर से नि:शुल्क मधुमेह रक्त जांच भी किया गया।
रक्तदान शिविर में युवाओं, महिलाओं, समाज के गणमान्यों ने बढ़-चढक़र भाग लिया और रक्तदान किया।
राष्ट्रोत्थान ब्लडबैंक के डॉ. शिवप्पा संगोल्ली ने कहा कि लोगों की ओर से रक्त दान करने से दिल की सेहत में सुधार, दिल की बीमारियों और स्ट्रोक के खतरे को कम माना जाता है। खून में आयरन की ज्यादा मात्रा दिल के दौरे के खतरे को बढ़ा सकती है। नियमित रूप से रक्तदान करने से आयरन की अतिरिक्त मात्रा नियंत्रित हो जाती है। जो दिल की सेहत के लिए अच्छी है। कई बार मरीजों के शरीर में खून की मात्रा इतनी कम हो जाती है कि उन्हें किसी और व्यक्ति से ब्लड लेने की आवश्यकता पड़ जाती है। ऐसी ही इमरजेंसी स्थिति में खून की आपूर्ति के लिए लोगों को रक्तदान करने के लिए आगे आना चाहिए। इससे जरुरत मंद की मदद हो सकेगी।
इस अवसर पर शिविर के प्रायोजक रावतमल गोठी, मरुधर संघ के ट्रस्टी पुरण नहाटा, शांतिनाथ गौ शाला के भारत भंडारी, तेरपंत सभा के अध्यक्ष अमूलकचन्द बागरेचा, सचिव केसरिचन्द गोलछा, अणुव्रत समिति के अध्यक्ष महेंद्र पालगोता, युवक परिषद अध्यक्ष विशाल बोहरा, सचिव विशाल कटारिया, शिविर के संयोजक पीयूष बागरेचा, सह संयोजक सरोवर पालगोता, जितेंद्र पालगोता, संदीप पालगोता, मरुधर संघ के ट्रस्टी दिनेश संघवी, राष्ट्रोत्थान के दत्तमूर्ति कुलकर्णी, डॉ. शिवप्पा संगोल्ली की टीम के सदस्य उपस्थित थे।