15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कभी भाटा गेर के लिए जाना जाता था आहोर, करीब एक दशक से बन्द

नर्मदा के नीर के बावजूद अधिकांश इलाका प्यासा रीको से औद्योगिक क्षेत्र की दरकार आहोर विधानसभा क्षेत्र राजस्थान पत्रिका परिचर्चा

2 min read
Google source verification
Ahore Assembly constituency

Ahore Assembly constituency

राजस्थान के आहोर विधानसभा क्षेत्र में नर्मदा का पानी पहुंचा जरूर है बावजूद इसके कई गांव आज भी खारा पानी पीने को मजबूर है। आहोर की राठी की रबड़ी काफी प्रसिद्ध रही है। पहले आहोर में भाटा गेर का चलन भी था जो पिछले करीब दस वर्ष से बन्द है। आहोर में ग्रेनाइट की पहले कई खदानें थी जो अब लगभग बन्द हो चुकी है। आहोर में रीको के औद्योगिक क्षेत्र की मांग भी कई बार की गई है। आहोर से जालोर मार्ग पर सड़क कई जगह से क्षतिग्रस्त है। सड़क दुरुस्त करने की मांग को लेकर पहले कई बार धरना भी दिया जा चुका है लेकिन इसका कोई हल नहीं निकला है। राजस्थान पत्रिका परिचर्चा के दौरान आहोर विधानसभा क्षेत्र के लोगों ने अपनी बात रखी। राजस्थान पत्रिका हुब्बल्ली के संपादकीय प्रभारी अशोक सिंह राजपुरोहित ने परिचर्चा का संयोजन किया। प्रस्तुत हैं आहोर विधानसभा क्षेत्र के लोगों से हुई बातचीत के अंश:

...
स्वास्थ्य सुविधाओं की दरकार
इलाके में स्वास्थ्य सुविधाओं की दरकार है। बड़े अस्पताल के अभाव में इलाज के लिए जालोर, जोधपुर या अहमदाबाद जाना पड़ता है। नजदीकी एयरपोर्ट भी जोधपुर या अहमदाबाद ही हैं।
- कांतिलाल राजपुरोहित, ओडवाड़ा निवासी।
...

चोरी की वारदातों पर लगे अंकुश
आहोर में चोरी की वारदातों पर अंकुश लगना चाहिए। रोजगार के लिए अन्य प्रदेशों में गए लोगों के घरों के ताले कई बार टूट चुके हैं। पुलिस गश्त बढ़ाई जानी चाहिए। जोधपुर चौराहे पर सब्जी मंडी का निर्माण करवाया गया था लेकिन नई मंडी का लाभ नहीं मिल पा रहा है।
- भरत बन्दामूथा, आहोर निवासी।
...

उच्च शिक्षा पर ध्यान देने की जरूरत
इलाके में शिक्षा पर ध्यान देने की जरूरत है। अच्छे कॉलेज खोले जाने चाहिए जिसमें शिक्षकों के साथ ही आधारभूत सुविधाएं भी हों ताकि ग्रामीण इलाकों के छात्रों को उच्च अध्ययन के लिए दूरदराज के इलाकों में नहीं जाना पड़ेगा।
- त्रिवेन्द्रकुमार खत्री, हरजी निवासी।
..

सड़कों में हो सुधार
आहोर से जालोर जाने वाली सड़क पांच साल से टूटी हुई है। अन्य इलाकों में भी सड़कें खस्ताहाल है। ऐसे में वाहन चालकों को असुविधा हो रही है। पशु चिकित्सालयों की कमी के चलते भी पशु पालकों को परेशानी उठानी पड़ रही है।
- केसाराम चौधरी, हरजी निवासी।
...

बाईपास का काम हो जल्द पूरा
लम्बे समय से आहोर से बाईपास बनाने की मांग की जा रही है। बाईपास की स्वीकृति मिल चुकी है लेकिन अब तक काम शुरू नहीं किया गया है। ऐसे में आएदिन सड़क दुर्घटनाएं हो रही हैं।
- निखिल कुमार कुमावत, आहोर निवासी।
...

गांव के अस्पतालों में लगे चिकित्सक
आहोर से सामूजा वाया वेडिय़ा की सड़क क्षतिग्रस्त है। वहीं सरकारी अस्पतालों में चिकित्सकों की कमी है। इससे मरीजों को परेशानी हो रही है।
- भवानी सिंह राठौड़, भंवरानी निवासी।
...