प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को अमृत भारत योजना के तहत अलनावर तालुक के रेलवे स्टेशन के नवीनीकरण कार्य की वर्चुअल के जरिए आधारशिला रखी। केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रल्हाद जोशी ने कहा कि केंद्र सरकार ने रेलवे लाइनों के विद्युतीकरण पर जोर दिया है। पिछले नौ वर्षों में 33 हजार किलोमीटर मार्गों का विद्युतीकरण किया गया है।
प्रधानमंत्री ने वर्चुअल के जरिए रखी आधारशिला
हुब्बल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को अमृत भारत योजना के तहत अलनावर तालुक के रेलवे स्टेशन के नवीनीकरण कार्य की वर्चुअल के जरिए आधारशिला रखी। केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रल्हाद जोशी ने कहा कि केंद्र सरकार ने रेलवे लाइनों के विद्युतीकरण पर जोर दिया है। पिछले नौ वर्षों में 33 हजार किलोमीटर मार्गों का विद्युतीकरण किया गया है। देश में अब 58 हजार किमी. मार्ग का विद्युतीकरण हुआ है। यूपीए की सरकार में 20 हजार किमी मार्ग का विद्युतीकरण हुआ था।इस अवसर पर विधायक प्रसाद अब्बय्या, दक्षिण पश्चिम रेलवे (दपरे) महाप्रबंधक संजीव किशोर, हुब्बल्ली मंडल रेल प्रबंधक हर्ष खरे, एनआरयूसीसी सदस्य भरत बी जैन आदि उपस्थित थे।
विभिन्न रेल सुविधाएं उपलब्ध करने की मांग
राष्ट्रीय रेलवे उपयोगकर्ता परामर्शदात्री परिषद (एनआरयूसीसी) के सदस्य भरत बाबुलाल जैन ने कार्यक्रम के इतर दपरे महाप्रबंधक संजीव किशोर और हुब्बल्ली मंडल रेल प्रबंधक हर्ष खरे को विभिन्न रेल सुविधाओं को शुरू करने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा।
भरत जैन ने दपरे महाप्रबंध को ज्ञापन सौंपकर होसपेट से बेंगलूरु, होसपेट से गोवा वाया हुब्बल्ली, बेंगलूरु से तिरुपति, बेंगलूरु से हैदराबाद, बेंगलूरु से मेंगलूरु, बेंगलूरु से कोयम्बटूर के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस शुरू करने की मांग की। इसके अलावा ट्रेन संख्या 11139 / 11140 गदग-मुम्बई ट्रैन को होसपेट तक विस्तार करने, ट्रेन संख्या 14805 यशवंतपुर-बाड़मेर में अतिरिक्त दो कोच जोडऩे और इस ट्रेन को सप्ताह में दो बार चलाने, बेंगलूरु सिटी रेलवे स्टेशन की प्लेटफार्म संख्या 7, 8 पर बारिश और धूप से यात्रियों की रक्षा के लिए छत का विस्तार करने, बेंगलूरु से तिरुपति पैसेंजर ट्रेन के कृष्णदेवराय हॉल्ट स्टेशन पर ठहराव आदि मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा।
दपरे मपाप्रबंधक के इन मांगों को जरूरत के हिसाब से पूरा करने का आश्वासन दिया।
भरत जैन ने हुब्बल्ली मंडल रेल प्रबंधक हर्ष खरे को हगरीबोम्मनहल्ली रेलवे स्टेशन की छत का विस्तार करने, यात्रियों के बैठने लिए बेंच की व्यवस्था करने तथा हगरीबोम्मनहल्ली रेलवे लेवल क्रांसिंग पर वाहनों की सुगम यातायात के लिए पुल बनाने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। हुब्बल्ली मंडल रेल प्रबंधक हर्ष खरे ने इस पर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।