21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एक शाम बाबा रामदेव के नाम भजन संध्या 7 को, राजस्थान के कलाकार देंगे भजनों की प्रस्तुति

पूजा-अर्चना, आरती के साथ ही सहयोगियों का सम्मान भी होगा

2 min read
Google source verification
बाबा रामदेव

बाबा रामदेव

श्री रामदेव सेवा संगठन विष्णु समाज गदग के तत्वावधान में 7 सितम्बर को एक शाम बाबा रामदेव के नाम भजन संध्या एवं रात्रि जागरण का आयोजन किया जाएगा। जागरण इस दिन सायं 6.30 बजे से गदग के जगद्गुरु तोंटचार्य कल्याण मंडप में होगा। जागरण में गदग के साथ ही आसपास के जिलों से प्रवासी समाज के लोग शामिल होंगे।
श्री रामदेव सेवा संगठन विष्णु समाज गदग के सचिव सांवलाराम चौधरी करमावास ने बताया कि रात्रि जागरण में राजस्थान के भजन कलाकार दिनेश राणा, पिंकी भाट, बाबूनाथ जोधपुरी एवं लालाभाई अपनी प्रस्तुति देंगे। इस दौरान पूजा-अर्चना, आरती एवं चढ़ावे के सहयोगियों का स्वागत किया जाएगा। इस साल जागरण के सहयोगी नरेश रावल माण्डवा, कलश स्थापना के जयंतीलाल रावल नून, तिलक के अर्जुनकुमार माली मायलावास,. पुष्पहार के बेलहट्टी ग्रुप, अखण्ड ज्योत के भगवानसिंह किशनसिंह मूलसिंह राजपुरोहित सोढ़ा बस्सीनगर, आरती के रिछपालसिंह, राजेन्द्रसिंह राजपूत परमार जोयला, भगवान को भोग के भगवानसिंह, किशनसिंह, मूलसिंह राजपुरोहित सोढ़ा बस्सीनगर, स्वागत के बगदाराम चौधरी करमावास, महाप्रसादी के उदाराम, मादाराम चौधरी करमावास, तस्वीर के जब्बरसिंह, भीमसिंह, गुलाबसिंह राजपूत चौहान बागोड़ा, पत्रिका के देवाराम, मफाराम चौधरी एवं केशाराम, रामाराम चौधरी मेड़ा और जीवदया के अखाराम, चतराराम, कृष्णकुमार, गोकुल, रमेशकुमार देवासी मण्डारडी है।

तैयारियों में लगे हैं प्रवासी समाज के लोग
समारोह को लेकर श्री रामदेव सेवा संगठन विष्णु समाज गदग के अध्यक्ष बाबूसिंह परमार पांथेड़ी, उपाध्यक्षं देवाराम चौधरी मेडा, सचिव सांवलाराम चौधरी करमावास, सह सचिव चतराराम देवासी मंडारडी एवं कोषाध्यक्ष दीपाराम परमार माली के साथ ही कार्यकारिणी सदस्य भरत कुमार राजपुरोहित रमणिया, इन्द्रसिंह राजपूत काठाड़ी, हीरालाल प्रजापत मायलावास, धन्नाराम चौधरी भलरों का बाड़ा, पंकज कुमार चौधरी करमावास, सुरेश सिंह राजपूत कावतरा, दिनेश कुमार वैष्णव रामपुरिया, दीपक कुमार चौधरी करमावास, मंगलाराम जाट सेहवाज, भारताराम चौधरी खेड़ा एवं रमेश कुमार प्रजापत गोल सिरोही तैयारियों में लगे हुए हैं।

प्रसिद्ध लोकदेवता हैं बाबा रामदेव
श्री रामदेव सेवा संगठन विष्णु समाज गदग के सचिव सांवलाराम चौधरी करमावास ने बताया कि बाबा रामदेव का हर साल जागरण का आयोजन किया जा रहा है जिसमें राजस्थान से आने वाली भजन मंडलियों भजनों की प्रस्तुति देती है। बाबा रामदेव महाराज राजस्थान के एक प्रसिद्ध लोक देवता हैं। प्रवासियों की उनके प्रति अटूट श्रद्धा है। पश्चिम राजस्थान के पोकरण के पास रुणिचा नामक स्थान में तंवर वंशीय राजपूत और रुणिचा के शासक अजमाल जी के घर भादो शुक्ल पक्ष दूज के दिन विस.1409 को बाबा रामदेव पीर का जन्म हुआ। बाबा रामदेव ने भाद्रपद शुक्ला एकादशी वि.स.1442 को अपने स्थान पर जीवित समाधि ले ली थी।