28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पक्षियों के लिए की दाना-पानी की व्यवस्था, अनाथ आश्रम में की सेवा

राजस्थान पत्रिका हुब्बल्ली संस्करण के बीसवें स्थापना दिवस के अवसर पर होसपेट (विजयनगर) में राजपूत समाज एवं टाइगर फोर्स के तत्वावधान में विभिन्न सेवा कार्य आयोजित किए गए। इस दौरान अनाथ आश्रम में खाद्यान वितरण के साथ ही पक्षियों के लिए दाना-पानी की व्यवस्था की गई।

less than 1 minute read
Google source verification
होसपेट (विजयनगर) में राजपूत समाज एवं टाइगर फोर्स के सदस्य सेवा कार्य करते हुए।

होसपेट (विजयनगर) में राजपूत समाज एवं टाइगर फोर्स के सदस्य सेवा कार्य करते हुए।

मिष्ठान, ब्रेड एवं अन्य खाद्यान वितरण
राजपूत समाज के अध्यक्ष चन्दन सिंह भाटी के नेतृत्व में शहर में विभिन्न सेवा कार्य के आयोजन हुए। मदनसिंह राजपुरोहित खीचन की मेजबानी में शहर की नेहरू कॉलोनी स्थित अनाथ आश्रम मे मिष्ठान, ब्रेड, नमकीन आदि का वितरण किया गया। टाइगर फोर्स के सदस्य महेंद्र कुमार रावल, कन्हैया लाल पारीख, सांवर लाल पारीख, हंसाराम पटेल, प्रकाश कुमार माली समदड़ी की ओर से पक्षियों को दाना-पानी की व्यवस्था की गई। वहीं विभिन्न स्थानों को कुत्तों को बिस्किट खिलाए गए।

बेजुबानों की सेवा का कार्य
राजपूत समाज के अध्यक्ष चन्दन सिंह भाटी ने कहा, टाइगर फोर्स की ओर से पिछले करीब 20 वर्षो से बेजुबान जानवरों के लिए सेवा कार्य किया जा रहा है। टाइगर फोर्स अन्य सामाजिक सेवा कार्य में भी अग्रणी रहती है। टाइगर फोर्स में करीब बीस सदस्य जुड़े हुए हैं। रोजाना जानवरों को चुग्गा देने के साथ ही कुत्तों को बिस्किट व अन्य खाद्य सामग्री खिलाई जाती है।

कई गणमान्य लोग रहे उपस्थित
इस अवसर पर चन्दन सिंह भाटी सावरडा, मदनसिंह राजपुरोहित खीचन, महेन्द्र रावल, कन्हैया लाल, सांवरलाल पारीख सरदार शहर, प्रकाश कुमार माली समदड़ी, जब्बरसिंह राजपुरोहित मायलावास समेत अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।