20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जब तक प्रेमी प्रेमिका है, जिंदगी बड़ी हसीन है

जब तक प्रेमी प्रेमिका है, जिंदगी बड़ी हसीन है

less than 1 minute read
Google source verification

हुबली

image

S F Munshi

Sep 27, 2023

जब तक प्रेमी प्रेमिका है, जिंदगी बड़ी हसीन है

जब तक प्रेमी प्रेमिका है, जिंदगी बड़ी हसीन है

राणेबेन्नूर (हावेरी).
श्री सुमतीनाथ जैन श्वेताम्बर संघ की ओर से आयोजित शिविर में आचार्यश्री महेन्द्र सागर सूरि ने प्रवचन में कहा कि एक व्यक्ति के साथ चौबीस घंटे रहना। उसकी बहुत सारी आदतें जो तुम्हें अच्छी नहीं लगती और तुम्हारी बहुत सारी हरकतें जो उसे अच्छी नहीं लगती है। अनुकूल रहना। कभी कभी मन विद्रोह करता है, झगडा करता है, मन करता है कि इसके साथ रहने के लिए मैने सघर्ष किये तथा अपने घर के लोगों से झगडा किया। प्रेम विवाहों के विफल होने के मामले आमतौर पर इसलिए होते हैं क्यूंकि आपने जो हसीन कल्पनाएं कर ली थी जिंदगी इतनी हसीन होती नहीं है।
जब तक प्रेमी प्रेमिका है, जिंदगी बड़ी हसीन है, क्युं करना क्या है, गाड़ी पे घूमना है, आइस्क्रीम खानी है, गप्पे मारने हैं, कुछ कठिनाई तो है नहीं, लेकिन विवाह के बाद तो फिर घर का किराया भी देना है, आटा भी खरीद के लाना है। दाल सब्जी भी लेके आनी है और एक दूसरे की कडवी बातें भी सुननी है। जो पहले मीठी मीठी होती थी।
..........................................