26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भद्रा बांध छलका, चार गेट खोल कर पानी छोड़ा

भद्रा बांध छलका, चार गेट खोल कर पानी छोड़ा

less than 1 minute read
Google source verification

हुबली

image

S F Munshi

Aug 07, 2021

भद्रा बांध छलका, चार गेट खोल कर पानी छोड़ा

भद्रा बांध छलका, चार गेट खोल कर पानी छोड़ा

भद्रा बांध छलका, चार गेट खोल कर पानी छोड़ा
शिवमोग्गा
राज्य के प्रमुख जलाशयों में से एक भद्रा बांध में जल अधिकतम स्तर पर
पहुंच जाने की वजह से गुरुवार को बांध से पानी बाहर छोड़ा गया। गुरुवार
सुबह से बांध के चारों क्रस्ट गेट खोलकर पानी बहाया गया। वर्तमान में
बांध का जल स्तर 184 फीट डेढ़ इंच (अधिकतम स्तर 186) है। बीते कुछ
दिनों से वाटरशेड में बारिश होने की वजह से भीतरी बहाव की मात्रा में
15,206 क्यूसेक तक बढ़ोत्तरी हुई है इसीलिए बांध से पानी बाहर छोड़ा जा
रहा है। बीते साल बांध में 156.3 फीट पानी संगृहीत हुआ था। बीते साल की
तुलना में इस साल 29 फीट पानी अधिक संगृहीत हुआ है। कुल मिलाकर बांध का
जलसंग्रह करने की क्षमता 71.54 टीएमसी है।
राज्य के प्रमुख पन बिजली उत्पादन केंद्र लिंगनमक्की बांध का जलस्तर
1809.65 (अधिकतम स्तर 1819) फीट है। बेसिन में अच्छी बारिश के कारण
अंतर्वाह दर बढ़कर 27 हजार 850 क्यूसेक हो गई है। बाहरी बहाव स्थगित हो चुका
है। बांध में जो पानी आ रहा है। इसका प्रयोग बिजली उत्पादन के लिए किया
जा रहा है। बांध को भरने में अभी 10 फीट ही शेष है। पिछले साल बांध का
जलस्तर 1777.60 फीट था। मई में बांध का जलस्तर अपने चरम पर पहुंच चुका है। इससे बांध में बहने वाले पानी को छोड़ा जा रहा है।