
भरत जैन बने जोनल रेलवे उपभोक्ता सलाहकार समिति के सदस्य
भरत जैन बने जोनल रेलवे उपभोक्ता सलाहकार समिति के सदस्य
हुब्बल्ली
मूलत: होसपेट निवासी बेंगलूरु के भरत जैन को दो साल के लिए दक्षिण पश्चिम रेलवे (दपरे) जोनल रेलवे उपभोक्ता सलाहकार समिति (जेडआरयूसीसी) के सदस्य नियुक्त किया गया है।
यह जानकारी दक्षिण पश्चिम रेलवे महाप्रबंधक कार्यालय की ओर से जारी विज्ञप्ति में दी गई है। भरत जैन सक्रिय सामाजिक कार्यकर्ता हैं जो हिन्दू इकानॉमी फोरम में कर्नाटक सम्पर्क व जीतो में एफसीपी के रूप में जुड़े हुए हैं। बेंगलूरु दक्षिण के सांसद तेजस्वी सूर्या ने भरत जैन को सलाहकार समिति के सदस्य बनने पर प्रसन्नता जताई है।
...........................................................
सरकारी अस्पताल में उत्साह से लगवाया कोरोना का टीका
विजयपुर
भारतीय जनता पार्टी विजयपुर जिला अध्यक्ष आर.एस. पाटील कुचबाल ने विजयपुर शहर के बीएलडीई अस्पताल में पहले चरण का कोरोना टीका लगवाया। इसी प्रकार विधान परिषद के सदस्य अरुण शहापुर ने शहर के सरकारी अस्पताल में कोरोना का टीका लगवाया। टीका लगवाने के पश्चात अरुण शहापुर ने कहा कि टीका सुरक्षित है, अत: हर किसी को बिना डरे टीके लगवाने चाहिए। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के नेता भीमाशंकर हदनूर, प्रकाश अक्कलकोट ने भी टीके लगवाए। इस अवसर पर विजयजोशी, राजेश तवसे सहित कई उपस्थित थे।
Published on:
08 Mar 2021 01:09 am
बड़ी खबरें
View Allहुबली
कर्नाटक
ट्रेंडिंग
