कुंदगोल. विधायक कुसुमावती शिवल्ली ने मैलारलिंगेश्वर मंदिर से राजेखान के घर तक अनुमानित सात लाख रुपए की लागत से पक्की सडक़ निर्माण के लिए भूमि पूजन किया। इसे लेकर कुंदगोल विधानसभा क्षेत्र के शिरूर गांव में कई दिनों से मांग की जा रही थी।
इस दौरान विधायक शिवल्ली ने कहा कि शिरूर गांव की कई दिनों से जिस सडक़ की मांग की जा रही थी, उसका काम शुरू हो गया है, गांव की जनता को इसका लाभ मिलना चाहिए। कुंदगोल विधानसभा क्षेत्र में कई विकास कार्य किए जा रहे हैं। मूलभूत सुविधाओं के विकास पर जोर दिया गया है।
उन्होंने कहा कि उन्होंंने शिरूर गांव को कई सुविधाएं उपलब्ध कराने में ईमानदारी से सेवा की है। वे आशा करती हैं की यहां के लोग समर्थन हमेशा उनके साथ रहेगा।
इस अवसर पर ग्राम पंचायत अध्यक्ष अशोक घोरपड़े, बसवराज मुंगोनी, शंकरप्पा देवक्कनवर, हनमंत बारकेर, एम बिरन्नवर, इरम्मा बारकेर समेत कई उपस्थित थे।