19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भाजपा के पास कोई विचारधारा नहीं, नड्डा को कोई राजनीतिक ज्ञान नहीं

विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष सिद्धरामय्या ने कहा कि हमने समझा था कि भाजपा की प्रदेश अध्यक्ष नळीन कुमार कटिल को कोई राजनीतिक ज्ञान नहीं ह परन्तु अब पता चला है कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को भी कोई राजनीतिक ज्ञान नहीं है।

less than 1 minute read
Google source verification
भाजपा के पास कोई विचारधारा नहीं, नड्डा को कोई राजनीतिक ज्ञान नहीं

भाजपा के पास कोई विचारधारा नहीं, नड्डा को कोई राजनीतिक ज्ञान नहीं


सिद्धरामय्या ने साधा निशाना
चित्रदुर्ग. विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष सिद्धरामय्या ने कहा कि हमने समझा था कि भाजपा की प्रदेश अध्यक्ष नळीन कुमार कटिल को कोई राजनीतिक ज्ञान नहीं ह परन्तु अब पता चला है कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को भी कोई राजनीतिक ज्ञान नहीं है।

कांग्रेस पार्टी की कोई विचारधारा नहीं है। सिद्धरामय्या बहुत भ्रष्ट हैं कहकर जेपी नड्डा की ओर से लगाए गए आरोप का बुधवार को शहर के निजी हेलीपैड पर जवाब देते हुए सिद्धरामय्या ने कहा कि भाजपा की कोई विचारधारा नहीं है। लोगों को भडक़ाकर, नफरत की राजनीति करना और सिद्धरामय्या को खत्म करने की बात कहना ही क्या विचारधारा है।

राज्य की जनता कर चुकी है फैसाला

उन्होंने कहा कि गृह मंत्री अमित शाह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित भाजपा के राष्ट्रीय नेताओं के 100 बार कर्नाटक को आने पर भी कोई लाभ होगा। भाजपा का आगामी विधानसभा चुनाव जीतना संभव नहीं है। राज्य के लोगों ने पहले ही फैसला कर लिया है। सिद्धरामय्या ने भाजपा नेताओं पर प्रहार करते हुए कहा कि शुध्द पेयजल इकाइयों में बड़े पैमाने पर अनियमितता हुई है तो इसकी जांच कराएं। अगर हमारे समय में भ्रष्टाचार होने के दस्तावेज हैं तो कार्रवाई करें। आपकी ही सरकार है, आप ही सत्ता में हैं, आपको किसने रोका है, आप क्यों पीछे हट रहे हैं?

सभी जातियों व धर्मों का करते हैं सम्मान

उन्होंने कहा कि हम सभी जातियों और धर्मों का सम्मान करते हैं। हम किसी का पक्ष नहीं लेते हम इंसानियत की राजनीति करते हैं। हिन्दू और मुसलमान सब इंसान हैं। हमने सभी जातियों के गरीबों को अन्नभाग्य और क्षीर भाग्य योजनाएं दी हैं। मंत्री शोभा करंदलाजे को इन सबके बारे में पता नहीं है।