26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हुबली

चैत्रा कुंदापुर मामले से भाजपा का कोई लेना-देना नहीं

चैत्रा कुंदापुर मामले पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए विधायक अरविंद बेल्लद ने कहा कि इस मामले का भाजपा से कोई लेना-देना नहीं है। इसकी व्यापक जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए।

Google source verification

विधायक अरविंद बेल्लद ने कहा
हुब्बल्ली. चैत्रा कुंदापुर मामले पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए विधायक अरविंद बेल्लद ने कहा कि इस मामले का भाजपा से कोई लेना-देना नहीं है। इसकी व्यापक जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए।

शहर के सर्किट हाउस में बुधवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए भाजपा कार्यालय से फोन जाने के मुद्दे पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए बेल्लद ने कहा कि कई लोग भाजपा कार्यालय आते हैं, किसने फोन किया है कैसे पता चलेगा। जांच से सब कुछ पता चल जाएगा।

विधायक महेश टेंगिनकाई ने कहा कि फ्लाईओवर का काम धीमी रफ्तार से चल रहा है। इस बारे में केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी ने अधिकारियों की बैठक कर शीघ्र कार्य पूरा करने के निर्देश दिए हैं।

महिला आरक्षण बिल पर टेंगिनकाई और बेल्लद ने कहा कि इसके लागू होने में समय लगेगा। इस विधेयक को कांग्रेस ने नहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंजूरी दी है। केवल कहने से कुछ नहीं होगा, इच्छा शक्ति होनी चाहिए। प्रधानमंत्री मोदी में इसे कार्यान्वित करने की इच्छाशक्ति है। इन सबके लिए सही समय का आना जरूरी जरूरी है।

संवाददाता सम्मेलन में प्रभु नवलगुंदमठ, वीरन्ना सवडी, राजन्ना कोरवी, दत्तमूर्ति कुलकर्णी, रवि नायक, तिप्पन्ना मज्जगी, प्रदीप शेट्टर, संतोष चव्हाण आदि उपस्थित थे।
विधायक महेश टेंगिनकाई ने कहा कि ईदगाह मैदान में पिछले साल से गणेश की मूर्ति स्थापित करते आए हैं। ईदगाह मैदान पर अंजुमन संस्था को कोई अधिकार नहीं। यह महानगर निगम की संपत्ति है, इसके बावजूद इस बार भी कोर्ट गए। इसके पीछे भड़काने वाले कौन है यह स्पष्ट होना चाहिए। हमने कभी उनके उत्सव में खलल नहीं डाला है और न ही डालेंगे। हमें अराजकता को खत्म करना चाहिए।