राज्य सरकार को भ्रष्टाचार के मुद्दों पर घेरा
कहा, राज्य में 40% कमीशन का खेल
हुब्बल्ली. कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस समिति (केपीसीसी) के कार्याध्यक्ष सलीम अहमद ने आलोचना की कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि राज्य के लोगों के लिए कीमतों में वृद्धि, भ्रष्टाचार और बेरोजगारी में योगदान वाली भाजपा विजय संकल्प यात्रा का आयोजन कर रही है। भाजपा को माफी यात्रा निकालनी चाहिए। हुब्बल्ली में शनिवार को संवाददाता सम्मेलन में बोलते हुए सलीम अहमद ने कहा कि भाजपा को 40 फीसदी कमीशन मिलने, जरूरी चीजों के दाम बढ़ाने और युवाओं को रोजगार नहीं देने के लिए माफी मांगनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि पिछले 4 साल में भाजपा सरकार ने कुल 23,000 उपद्रवी (राउडी) शीटर्स को क्लीन चिट दी है। दुर्भाग्य की बात है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्य के अपने दौरे के दौरान उपद्रवी शीटर फाइटर रवि को नमन किया। इसका खुलासा होना चाहिए कि फाइटर रवि को प्रधानमंत्री के पास किसने भेजा। यह उपद्रवियों और दलालों की सरकार है। उन्हें वोट मांगने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है। उपद्रवियों को साथ रख कर चुनाव कराने जा रहे हैं। सरकार का जीवन खत्म नहीं हुआ है। यह भ्रष्ट सरकार है, इस सरकार का जीवन 40 दिन का है। आज की जानकारी के मुताबिक भाजपा 40 से 45 सीटें जीतेगी।
पहली सूची 20-21 मार्च को
सलीम अहमद ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवारों की पहली सूची 20-21 मार्च को जारी की जाएगी। पहली सूची में 120-130 उम्मीदवारों के नाम होंगे। ज्यादातर मौजूदा विधायकों का टिकट पक्का है। राज्य की 224 विधानसभा सीटों में सर्वे किया गया है। स्क्रीनिंग कमेटी की तीन दौर की बैठक हो चुकी है। इंटरनल सर्वे के मुताबिक हम 140 से ज्यादा सीटों पर आगे हैं। हमारे नेताओं ने 150 सीटें जीतने का निर्देश दिया है। लोग बदलाव चाहते हैं। धारवाड़ जिले के सभी सात निर्वाचन क्षेत्रों में जीतेंगे।
राहुल गांधी 20 को बेलगावी में
उन्होंने कहा कि एआईसीसी नेता राहुल गांधी 20 मार्च को बेलगावी आने वाले हैं। उस दिन सुबह 11 बजे होने वाले विशाल युवा क्रांति सम्मेलन में भाग लेंगे। राहुल गांधी प्रदेश के युवाओं को संदेश देने आ रहे हैं। सम्मेलन में कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला, केसी वेणुगोपाल, सिद्धरामय्या, डीके शिवकुमार, डॉ. जी. परमेश्वर, केएच मुनियप्पा, एमबी पाटिल आदि भाग लेंगे और लगभग 2 लाख लोग कार्यक्रम में शामिल होंगे। राहुल गांधी की ओर से सिद्धरामय्या को कोलार में चुनाव नहीं लडऩे की सलाह देने के मुद्दे पर सलीम अहमद ने कहा कि राहुल गांधी के सलाह देने के बारे में मुझे पता नहीं है। सिद्धरामय्या ने कहा है कि वे कोलार से चुनाव लड़ रहे हैं। संवाददाता सम्मेलन में विधायक प्रसाद अब्बय्या, पूर्व विधायक एन. एच. कोनरड्डी, मोहन लिंबिकाई, अल्ताफ हुसैन हल्लूर, अनिलकुमार पाटिल, सदानंद डंगनवर आदि मौजूद थे।