21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गणेशोत्सव की खुशी पर बढ़ती कीमतों का ब्रेक

गणेशोत्सव समारोह खुशी पर बढ़ती कीमतों का तडक़ा लगा है। छोटी गणेश प्रतिमाओं पर 100-200 और बड़ी गणेश प्रतिमाओं पर 10 से 15 हजार रुपए की बढ़ोतरी हुई है।

2 min read
Google source verification
गणेशोत्सव की खुशी पर बढ़ती कीमतों का ब्रेक

गणेशोत्सव की खुशी पर बढ़ती कीमतों का ब्रेक

मूर्तियों के दाम में बढ़ोतरी
जाकिर हुसैन पट्टणकुडी
हुब्बल्ली. गणेशोत्सव समारोह खुशी पर बढ़ती कीमतों का तडक़ा लगा है। छोटी गणेश प्रतिमाओं पर 100-200 और बड़ी गणेश प्रतिमाओं पर 10 से 15 हजार रुपए की बढ़ोतरी हुई है।

गणेश की बड़ी मूर्ति बनाने के लिए जरूरी घास, बांस, लकड़ी, मिट्टी, पेंट के साथ-साथ कलाकारों की मजदूरी भी बढ़ गई है। इसके चलते इस बार गणेश प्रतिमाओं की कीमत में थोड़ी बढ़ोतरी होगी। पीओपी गणेश प्रतिमाएं बंद होने के बाद अब मिट्टी की गणेश प्रतिमाएं उपलब्ध हैं।

कोविड काल के दौरान छोटी गणेश प्रतिमा स्थापित करने का निर्णय लेने वाली गणेशोत्सव मंडलियों ने अब पिछले साल से 21 फीट, 18 फीट, 15 फीट, 10 फीट, 8 फीट, 6 फीट, 4 फीट के गणेश मूर्ति स्थापित करने की तैयारी कर रहे हैं। बड़ी गणेश प्रतिमाओं की तैयारी पहले से ही जोर-शोर से चल रही है, इसी बीच भारी बारिश ने इसमें खलल डाल दिया है।

अप्पु पाल और सपन पाल की टीम शहर के मराठा गली में स्थापित करने के लिए 21 फीट की गणेश प्रतिमा तैयार कर रही है।

90 से अधिक गणेश प्रतिमाएं

पिछले कई वर्षों से गणेशोत्सव समारोह के लिए शहर आ रहे अप्पु पाल गणेशोत्सव और दशहरा समारोह के बाद अपने गांव लौट जाते हैं। इस वर्ष 90 से अधिक गणेश प्रतिमाएं तैयार कर रहे हैं।

बुकिंग बंद

बड़ी मूर्तियां बनाने में अधिक समय लगता है। इस कारण कम से कम 2 महीने पहले ही बुकिंग करानी चाहिए। इसके चलते बुकिंग पहले ही बंद की गई है।

-सपन पाल, कलाकार

उपलब्ध गणेश मूर्तियों में से चुनते हैं

यह सच है कि कीमत बढ़ी है परन्तु लोगों को ही समझकर अधिक कीमत देनी चाहिए। पहले हमें ऐसी गणेश मूर्ति चाहिए और हम जितना चाहें उतना भुगतान कर सकते हैं कहकर मूर्तियां बनवाते थे। अब ऐसी स्थिति नहीं है। उपलब्ध गणेश मूर्तियों में से चुनते हैं।
-गणेश पूणारकर,अध्यक्ष, गणेश मूर्ति कलाकार संघ

लोग प्रतिक्रिया दें तो बेहतर है

फिलहाल बड़ी गणेश प्रतिमाओं के निर्माण के लिए बुकिंग बंद है और वर्तमान में ऑर्डर की गई गणेश प्रतिमाएं बनाकर दे दिया जाए तो काफी है। लोग दरें बढऩे पर प्रतिक्रिया दें तो बेहतर है।
-अप्पू पाल, गणेश मूर्ति कलाकार

100-200 रुपए की बढ़ोतरी तो होगी ही

गणेश उत्सव नजदीक आ रहा है और घरों में स्थापित की जाने वाली गणेश प्रतिमाओं के लिए कलाकार गणेश प्रतिमाएं बनाने में लगे हुए हैं। कच्चे माल की कीमत बढऩे से इस साल भी कीमत में 100-200 रुपए की बढ़ोतरी होगी।
-मंजुनाथ कांबले, मूर्तिकार