
आयुर्वेदिक चिकित्सालय का होगा भवन निर्माण
इलकल (बागलकोट).
ग्राम पंचायत कार्यक्रम के वार्षिक क्रिया योजना के तहत हुनगुंद तालुक के चित्तवाडगी ग्राम में करीब 25 लाख रुपए की लागत से निर्माण किया जाने वाला सरकारी आयुर्वेदिक चिकित्सालय के लिए भवन निर्माण कार्य का भूमिपूजन विधायक विजयानंद काशप्पनवर ने किया। इस अवसर पर आयुष विभाग के अधिकारी एवं ग्राम वासी मौजूद थे। विधायक विजयानंद काशप्पनवर ने ठेकेदार को गुणवत्तायुक्त निर्माण कार्य करने की सलाह दी।
कंक्रीट रोड निर्माण का भूमिपूजन
पास के बलकुंदी ग्राम के इश्वरनगर में सीमेंट कंक्रीट रोड निर्माण कार्य का भूमिपूजन विधायक विजयानंद काशप्पनवर ने किया। इस अवसर पर विधायक काशप्पनवर ने कहा कि घटिया स्तर का निर्माण कार्य सहन नहीं किया जाएगा। गुणवत्तायुक्त निर्माण कार्य करने की चेतावनी देते हुए कहा कि सरकार विकास कार्य को प्राथमिकता दें रही है। सरकार ने अनेक सुविधाएं उपलब्ध कराए हैं। इन योजनाओं का सदुपयोग करना चाहिए। इस अवसर पर कांग्रेस पार्टी के प्रमुख एवं ग्राम वासी मौजूद थे।
...........................................
Published on:
17 Oct 2023 06:11 pm
बड़ी खबरें
View Allहुबली
कर्नाटक
ट्रेंडिंग
