
धूधू कर जली कार
शिवमोग्गा
चलती कार में अचानक आग लगने से कार धूधू कर जल कर राख होने की घटना देर रात्रि को शिवमोग्गा के तीर्थहल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग में हुई। मंडदगद्दे 15 वें मैलिकल्लु के निकट घटना हुई है। इसकी जानकारी मिलते ही शिवमोग्ग शहर से दमकल दल मौके पर पहुंच कर कार की आग बुझाई। कार तीर्थहल्ली से शिवमोग्गा की ओर आरही थी। पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है।
............................................................
विश्व पर्यटन दिवस पर स्वच्छता पक्वाडा
गदग
विश्व पर्यटन दिवस-2023 के उपलक्ष्य में गदग शहर के वीरनारायण मंदिर परिसर में बुधवार को स्वच्छता पक्वाडा कार्यक्रम आयोजित किया गया था।
जिलाधिकारी वैशाली एम.एल. ने स्वच्छता पक्वाडा कार्यक्रम के मौके पर स्वच्छता कार्य कर उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी अन्नपूर्णा एम., वीरनारायण मंदिर एवं त्रिकोटेश्वर मंदिर समिति के अध्यक्ष के.डी. कोडखिंडी, वीरनारायण मंदिर एवं त्रिकोटेश्वर मंदिर समिति के सचिव आनंद पोत्नीस समेत मंदिर समिति के सदस्य, पर्यटन विभाग के सहायक निदेशक कोट्रेश विभूती, सूचना विभाग के जनसंपर्क अधिकारी वसंत मड्लूर समेत पर्यटन विभाग के प्रवासी मित्र तथा नगर परिषद के स्वच्छता कर्मचारी आदि उपस्थित थे।
..................................................
बड़ी खबरें
View Allहुबली
कर्नाटक
ट्रेंडिंग
