20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

धूधू कर जली कार

धूधू कर जली कार

less than 1 minute read
Google source verification

हुबली

image

S F Munshi

Sep 27, 2023

धूधू कर जली कार

धूधू कर जली कार

शिवमोग्गा
चलती कार में अचानक आग लगने से कार धूधू कर जल कर राख होने की घटना देर रात्रि को शिवमोग्गा के तीर्थहल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग में हुई। मंडदगद्दे 15 वें मैलिकल्लु के निकट घटना हुई है। इसकी जानकारी मिलते ही शिवमोग्ग शहर से दमकल दल मौके पर पहुंच कर कार की आग बुझाई। कार तीर्थहल्ली से शिवमोग्गा की ओर आरही थी। पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है।
............................................................

विश्व पर्यटन दिवस पर स्वच्छता पक्वाडा
गदग
विश्व पर्यटन दिवस-2023 के उपलक्ष्य में गदग शहर के वीरनारायण मंदिर परिसर में बुधवार को स्वच्छता पक्वाडा कार्यक्रम आयोजित किया गया था।
जिलाधिकारी वैशाली एम.एल. ने स्वच्छता पक्वाडा कार्यक्रम के मौके पर स्वच्छता कार्य कर उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी अन्नपूर्णा एम., वीरनारायण मंदिर एवं त्रिकोटेश्वर मंदिर समिति के अध्यक्ष के.डी. कोडखिंडी, वीरनारायण मंदिर एवं त्रिकोटेश्वर मंदिर समिति के सचिव आनंद पोत्नीस समेत मंदिर समिति के सदस्य, पर्यटन विभाग के सहायक निदेशक कोट्रेश विभूती, सूचना विभाग के जनसंपर्क अधिकारी वसंत मड्लूर समेत पर्यटन विभाग के प्रवासी मित्र तथा नगर परिषद के स्वच्छता कर्मचारी आदि उपस्थित थे।
..................................................