22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जलकर खाक हुई कबाड़ की वस्तुएं

शहर के गोकुल रोड स्थित उत्तर-पश्चिम कर्नाटक राज्य सडक़ परिवहन निगम के क्षेत्रीय कार्यशाला में रविवार को कबाड़ उपकरण में आग लग गई और आग में कई वस्तुएं जलकर खाक हो गईं। दमकल कर्मियों ने तीन से चार घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

2 min read
Google source verification
,

जलकर खाक हुई कबाड़ की वस्तुएं,जलकर खाक हुई कबाड़ की वस्तुएं


हुब्बल्ली. शहर के गोकुल रोड स्थित उत्तर-पश्चिम कर्नाटक राज्य सडक़ परिवहन निगम के क्षेत्रीय कार्यशाला में रविवार को कबाड़ उपकरण में आग लग गई और आग में कई वस्तुएं जलकर खाक हो गईं। दमकल कर्मियों ने तीन से चार घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। वर्कशॉप के पीछे बस में बैठने के लिए इस्तेमाल किए गए क्षतिग्रस्त सीट कवर और रेगजीन रखे गए थे। सीट कवर सहित अनुपयोगी सामान वहां दसियों वर्षों तक जमा किया जाता था। रविवार शाम साढ़े छह बजे के करीब ट्रांसफार्मर में शार्ट सर्किट से आग नजर आई और कबाड़ आग की चपेट में आ गया।

ऊंची उठ रही आग की लपटों पर दो दमकलों ने बुझाने का प्रयास किया परन्तु आग नहीं बुझ सकी। कार्रवाई में दो और वाहन शामिल हुए। वर्कशॉप के दूसरे सेक्शन में काम कर रहे कर्मचारी आग की तीव्रता से डर गए और बाहर भाग आए थे।

प्रबंध निदेशक ने दिए जांच के आदेश

ट्रांसफार्मर में शार्ट सर्किट से आग लगी और फिर कबाड़ का सामान आग की चपेट में आ गया। दमकल कर्मियों ने आग बुझाई है। निगम से संबंधित उपकरण आग की चपेट में नहीं आए हैं। मामले के संबंध में, प्रबंध निदेशक ने जांच का आदेश दिया है।

-एच. रामनगौडर, जनसंपर्क अधिकारी, उत्तर-पश्चिम कर्नाटक राज्य सडक़ परिवहन निगम

.............................................................

कार पलटी, मां और बेटे की मौत

कोप्पल. तालुक के जबलगुड्डा के पास गंगावती-गिनिगेरा राज्य राजमार्ग पर सोमवार सुबह एक कार के नियंत्रण खोने से एक पेड़ से टकराकर पलटी होने से कार में सवार मां और बेटे की मृत्यु हुई है।

मृतकों की पहचान कोप्पल स्थित हमाल (कुली-मजदूर) कॉलोनी निवासी अभिजीत सिंह (34) और उसकी मां ज्योति सिंह (60) के तौर पर की गई है।

इस हादसे में अभिजीत के परिवार की सदस्य श्वेता और उनके दो बच्चे घायल हो हुए हैं, उन्हें कोप्पल के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना मुनीराबाद थाना क्षेत्र की है। अभिजीत सिंह एक मोबाइल फोन कंपनी के उत्तर कर्नाटक वितरक के तौर पर काम कर रहे थे। हाल ही में खरीदी गई कार में जाते समय यह हादसा हुआ है। मुनीराबाद थाना पुलिस ने मामला दर्ज किया है।