21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोरोना की दूसरी लहर से निपटने के लिए केन्द्र व राज्य सरकार प्रयासरत

कोरोना की दूसरी लहर से निपटने के लिए केन्द्र व राज्य सरकार प्रयासरत

less than 1 minute read
Google source verification

हुबली

image

S F Munshi

May 21, 2021

कोरोना की दूसरी लहर से निपटने के लिए केन्द्र व राज्य सरकार प्रयासरत

कोरोना की दूसरी लहर से निपटने के लिए केन्द्र व राज्य सरकार प्रयासरत

कोरोना की दूसरी लहर से निपटने के लिए केन्द्र व राज्य सरकार प्रयासरत
-भाजपा जिला अध्यक्ष पाटील ने कहा
विजयपुर
भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष आरएस पाटील ने कहा है कि कोरोना की दूसरी लहर से निपटने की दिशा में केंद्र व राज्य सरकार समान रूप से अग्रसर हैं।
वे शहर में संवाददाताओं के सवालों के जवाब में बोल रहे थे।
कोरोना की दूसरी लहर से निपटने के लिए पूरे देश में 26 हजार वेंटिलेटर
बेड को बढ़ाकर 80 हजार किया गया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री बी.एस. येडियूरप्पा दिनरात कार्य कर रहे हैं।
आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए ऑक्सीजन उपलब्ध करवाने के लिए एयरक्राफ्ट, रेलवे तथा जहाज का उपयोग किया जा रहा है। कोरोना नियंत्रण के
लिए केंद्र सरकार की ओर से 18.5 करोड़ लोगों को कोरोना के टीके लगाए गए
हैं। विजयपुर जिले में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता तथा नेता कोरोना की संकट से जनता को उभारने की दिशा में प्रयासरत हैं। पूर्व
मंत्री अप्पासाहेब पट्टणशेट्टी बीते 22 दिन से कोरोना संक्रमितों ,
उनके परिवार तथा गरीबों के लिए गजानन महमंडल की ओर से लंगर चला रहे हैं।
विधायक बसनगौडा पाटील यत्नाल वार्ड स्तर पर टीकाकरण अभियान चला रहे हैं।
युवा मोर्चा कार्यकर्ता शव संस्कार में शामिल हो रहे हैं। लॉकडाउन को आगे
बढ़ाने तथा गरीबों के लिए पैकेज से संबधित फैसला मुख्यमंत्री बी.एस. येडियूरप्पा लेंगे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी की ओर से 100 करोड़
रुपए जो दिया गया है वह कांग्रेस का ही पैसा है। उन्होंने सवाल उठाया कि
इस संकट की घड़ी में कांग्रेस का क्या योगदान है? कांग्रेसी टीके के बारे में लोगों में अफवाह फैलाने का प्रयास कर रहे हैं।
संवाददाता सम्मेलन के अवसर पर पूर्व मंत्री अप्पासाहेब पट्टणशेट्टी,
कर्नाटक राज्य जैविक तथा बीज बोर्ड के अध्यक्ष विजुगौडा पाटील, बेलगावी
विभागीय संगठक चंद्रशेखर कवटगी,भारतीय जनता पार्टी जिला प्रवक्ता
रविन्द्र लोणी, जिला प्रधान सचिव शिवरुद्र बागलकोट तथा मीडिया के प्रमुख विजय जोशी उपस्थित थे।