16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कांग्रेस प्रत्याशी विजयानंद काशप्पनवर की जीत, मनाया विजयोत्सव

कांग्रेस प्रत्याशी विजयानंद काशप्पनवर की जीत, मनाया विजयोत्सव

2 min read
Google source verification

हुबली

image

S F Munshi

May 13, 2023

कांग्रेस प्रत्याशी विजयानंद काशप्पनवर की जीत, मनाया विजयोत्सव

कांग्रेस प्रत्याशी विजयानंद काशप्पनवर की जीत, मनाया विजयोत्सव

इलकल (बागलकोट).
हुनगुंद विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी विजयानंद काशप्पनवर ने अपने प्रतिद्वंद्वी भाजपा के प्रत्याशी दोड्डनगौडा पाटील से 29,700 ज्यादा वोट लेकर चुनाव जीता। हुनगुंद विधानसभा क्षेत्र में कुल 2 लाख 22 हजार 446 मतदाता हैं जिनमें से 1 लाख 63 हजार 280 मतदाताओं ने मतदान किया।
कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी विजयानंद काशप्पनवर को कुल 77,383 वोट मिले और उनके खिलाफ चुनाव में खड़े भाजपा प्रत्याशी को 47,683 वोट मिले। कल्याण राज्य प्रगति पार्टी के प्रत्याशी एस.आर. नवलीहिरेमठ को 33,517 वोट मिले।
मतदाताओं का रूझान पहले से इस बार कांग्रेस पार्टी की ओर बना हुआ था। चुनकर आए विजयानंद काशप्पनवर इसके पहले भी 2013 में चुनाव जीत कर विधायक बने थे। चुनाव में हारने वाले भाजपा के प्रत्याशी दोड्डनगौडा पाटील 2004, 2008 और 2018 में तीन बार चुनाव जीत चुके हैं। परन्तु इस बार वो चुनाव जीतने में असफल रहे।
सुबह विजयानंद काशप्पनवर एवं उनकी धर्मपत्नी जिला पंचायत पूर्व अध्यक्ष वीणा काशप्पनवर ने हनुमानजी के मंदिर में आकर दर्शन कर पूजा की और यहीं से बागलकोट के लिए रवाना हुए।
बागलकोट के बागवानी महाविद्यालय में वोटों की गिनती थी। कुल 19 चरणों में वोटों की गिनती हुई। पहले चरण में ही विजयानंद काशप्पनवर ने बढ़त बना ली जो जैसे जैसे राउंड बढ़ते गए वोटों का अंतर भी बढ़ता गया। कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं को वोटों की जानकारी मिलती रही और जब अंतर बढ़ता गया तो कार्यकर्ताओं की भीड़ उनके निवास के आगे जमा हो गई। विजयानंद काशप्पनवर की जीत होने के साथ पार्टी कार्यकर्ता और समर्थकों ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर मुंह मीठा कर पटाके चलाकर विजयोत्सव मनाया।
इस बार सबसे ज्यादा संख्या में महिलाओं ने सड़क पर आकर जीत का जश्न मनाया। विजयानंद काशप्पनवर कुडलसंगम में संगमनाथ के दर्शन कर विभिन्न धार्मिक स्थलों को जाकर दर्शन कर घर लौटे। कार्यकर्ताओं ने विजयानंद काशप्पनवर को जीत की बधाई देकर अभिनंदन करने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। विजयानंद काशप्पनवर ने सभी मतदाताओं के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की।
------------------------------