
कांग्रेस वारंटी खत्म होने के चलते दे रही गारंटी कार्ड: रवि
सियासत.
भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव ने कसा तंज
हुब्बल्ली. भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव सी.टी. रवि ने तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी की वारंटी खत्म हो चुकी है, लोगों को झूठे गारंटी कार्ड दे रही है। यह गारंटी कार्ड नहीं बल्कि झूठा कार्ड है। कस्बे के गेस्ट हाउस में पत्रकारों से बातचीत करते हुए रवि ने कहा कि राहुल गांधी ने राजस्थान में सत्ता में आने के 24 घंटे के भीतर किसानों का कर्ज माफ करने का वादा किया था परन्तु अब तक माफ नहीं किया है। झूठ और कांग्रेस एक ही सिक्के के दो पहलू हैं। मौजूदा गारंटी कार्ड उसी झूठ की निरंतरता है।
मैं लिंगायत समुदाय का बेटा हूं
उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि वीरशैव-लिंगायत के बारे में मेरे खिलाफ जो बयान देने का आरोप लगाया गया है उस बयान के माता-पिता ही नहीं हैं। सोशल मीडिया पर चल रही खबरें कांग्रेस की झूठ की फैक्ट्री का टूलकिट हैं। लिंगायत समुदाय ने मुझे घर के बेटे के तौर पर देखा है। हिंदुत्व के अलावा मेरी कोई जाति और संप्रदाय नहीं है। अतीत में, कांग्रेस ने लिंगायत धर्म के नाम पर वीरशैव-लिंगायतों को विभाजित करने जाकर अपने हाथ जला लिए हैं। कांग्रेस फिर से झूठ गढक़र बहुत बड़ी गलती करने जा रही है। उन्होंने कहा कि विद्यानिधि के नाम पर विभिन्न श्रमिकों के 11 लाख बच्चों को छात्रवृत्ति, कलसा-बंडूरी योजना के लिए बजट में एक हजार करोड़ रुपए का प्रावधान किया है। एक समय में हम इस परियोजना के लिए संघर्ष किया था। सत्ता में आने पर हमने यह प्रतिबद्धता दिखाई है।
केंद्र व राज्य ने किए कई विकास कार्य
भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव सी.टी. रवि ने सरकार ने प्रोन्नति आरक्षण के पक्ष में हलफनामा पेश कर आरक्षण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दिखाई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में लंबानी टांडा के 60 हजार से अधिक निवासियों को पट्टा वितरण किया जा चुका है। हुब्बल्ली स्टेशन के लंबे प्लेटफॉर्म का उद्घाटन, जयदेव हार्ट हॉस्पिटल का शिलान्यास समेत कई काम इस भाग में हुए हैं। मंत्री सी.सी. पाटिल, विधान परिषद सदस्य लक्ष्मण सवदी, पार्टी के प्रदेश महासचिव महेश टेंगिनकाई, टिकट के दावेदार एस.आई. चिक्कनगौडर, एम.आर. पाटिल आदि मौजूद थे।
जीत की संभावना के आधार पर उम्मीदवारों का किया जाएगा चयन
कुंदगोल टिकट को लेकर रनि ने कहा कि पार्टी की राज्य कमेटी जीत की संभावना के आधार पर उम्मीदवारों का चयन करेगी। पार्टी के लिए राष्ट्र पहले है। वोट पहले कहने वाले कुकर बम का समर्थन करते हैं। हम येडियूरप्पा के मार्गदर्शन और बोम्मई के नेतृत्व में चुनाव लड़ रहे हैं। उरीगौड़ा-नंजेगौड़ा ऐतिहासिक पात्र हैं। यह सच है कि उन्होंने ही टीपू सुल्तान को मारा था। यदि टीपू अधिक जीवित रहता, तो हासन कैमाबाद होता। एक मार्च से शुरू हुई विजय संकल्प रथ यात्रा अब तक 140 विधानसभा क्षेत्रों से होकर गुजरी है, इसे अभूतपूर्व जनसमर्थन मिल रहा है। पार्टी सबसे ज्यादा सीटें जीतकर सत्ता में आएगी। हम केंद्र में मोदी और राज्य में येडियूरप्पा व बोम्मई के विकास कार्यों का रिपोर्ट कार्ड पेश कर वोट मांग रहे हैं। पूर्व में स्पष्ट बहुमत नहीं होने से हमें अनिवार्य रूप से दूसरों का सहयोग हासिल किया था, इस बार ऐसी स्थिति नहीं आएगी। धारवाड़ के लिए केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी, जगदीश शेट्टर से जिले में कई परियोजनाएं आई हैं। मोदी ने आईआईटी का उद्घाटन सहित कई परियोजनाओं का शुभारंभ किया है। प्रत्येक निर्वाचन क्षेत्र में 75 फीसदी केंद्र और राज्य की योजनाओं के लाभार्थी हैं। उन्हें पार्टी का वोटर बनाया जाए तो विपक्षी पार्टियों की जमानत जब्त हो जाएगी। विकास के लिए कित्तूर कर्नाटक विकास प्राधिकरण की स्थापना की है।
Published on:
20 Mar 2023 08:15 am
बड़ी खबरें
View Allहुबली
कर्नाटक
ट्रेंडिंग
