हुब्बल्ली. वाणिज्यिक नगर हुब्बल्ली में कई विकास कार्य चल रहे हैं। हुब्बल्ली-धारवाड़ स्मार्ट सिटी योजना के तहत शहर को स्मार्ट बनाया जा रहा है। इन सब के बावजूद हुब्बल्ली-धारवाड़ जुड़वां शहर कहीं से भी स्मार्ट नजर नहीं आ रहा है।
बढ़ती आबादी के साथ वाहनों, व्यापार कारोबार, वाणिज्यिक भवन, मॉल आदि की संख्या में भी काफी बढ़ेत्तरी हुई है। हुब्बल्ली शहर में हर कहीं सडक़ों विकास कार्य चल रहे हैं, जिसके लिए सडक़ें खोदी गई हैं। शहर के लोगों के लिए विकास कार्य अभिशाप बन गए हैं। पिछले कई वर्षों से लोगों को विकास कार्यों का दंश सहना पड़ रहा है। जुड़वां शहर के लोग विकास कार्यों की सुस्त रफ्तार से तंग आ चुके हैं। हुब्बल्ली के न्यू कॉटन मार्केट की कुछ सड़कों का निर्माण किया गया है तो वहीं कुछ सड़कों पर गड्ढे बने हुए हैं।
सड़क पर डामर नही
यहां कई थोक व्यापार की दुकानें हैं। यहां भारी वाहनों की आवाजाही भी रहती है। यहां की सड़क पर डामर कही पर भी दिखाई नहीं देता है। यहां के व्यापारियों का कहना है कि पिछले 30-35 वर्षों से इस सड़क का कार्य नहीं किया है। यह सड़क गांव की कच्ची सड़क से भी खराब है। गर्मियों में धूल तो बारिश के मौसम में कीचड़ से परेशानी होती है। बारिश के मौसम में सारा पानी दुकानों, बेसमेंट में जमा हो जाता है। पिछले तीस साल से इस सड़क को लावारिस छोड़ा गया है। कोई सुनने वाला नहीं है।
बारिश में तलैया बनती है सड़क
स्थानीय निवासी गिरीश जकरेड्डी ने बताया कि यह सड़क पिछले 25-30 साल से नहीं बनी है। बारिश में बहुत परेशनी होती है। बारिश के मौसम में इस सड़क पर गुजना किसी खतरे से कम नहीं है। कई लोग गिरकर घायल हुए हैं। तुरन्त समस्या का समाधान होना चाहिए। अच्छी सड़क बननी चाहिए। वहीं ऑटो रिक्शा चालक सुनील सिंह ने बताया कि इस सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे बने हुए हैं। इस सड़क पर से गुजरने के लिए जान हथेली पर लेकर जाना पड़ता है। पापी पेट के लिए किराया लेकर आना पड़ता है। यहां किराया लेकर आने के लिए हमें कई बार सोचना पड़ता है। यहां के व्यवसायी ने सड़क पर मिट्टी डालकर गड्ढों को बंद करने के साथ बेहतर कार्य किया है।
कार्रवाई की जाएगी
यहां के व्यापारियों ने कई बार हमसे भी सड़क की समस्या को लेकर अवगत कराया है। हमने भी यहां का दौरा कर सड़क का जायजा लिया है। संबंधित अधिकारियों को शीघ्र सड़क निर्माण कार्य शुरू करने का निर्देश दिया है। शीघ्र सड़क निर्माण की कार्रवाई की जाएगी।
-महेश टेंगिनकाई, विधायक, हुब्बल्ली-धारवाड़ सेंट्रल विधानसभा क्षेत्र
विधायक से किया अनुरोध
पिछले तीस साल से सड़क नहीं बनी है। अधिकारियों का कहना है कि यह सड़क रिकार्ड में ही नहीं है। हम सड़क बनाने की मांग को लेकर कई बार संबंधितों से अनुरोध किया है परन्तु कोई फायदा नहीं हुआ है। हमने ही दीवाली के उपलक्ष्य में सड़क पर मिट्टी डालकर समतल किया है। साथ ही वर्तमान विधायक महेश टेंगिनकाई से भी सड़क बनाने का अनुरोध किया है। विधायक ने इस बारे में सकारात्मक प्रतिक्रिया व्यक्त की है।
-प्रकाश बाफना, व्यापारी