21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

घर से हो हिंदी की शुरुआत

दक्षिण भारत हिंदी प्रचार सभा धारवाड़ में हिंदी पखवाड़ा शुरू

less than 1 minute read
Google source verification
Dakshina Bharat Hindi Prachar Sabha

Dakshina Bharat Hindi Prachar Sabha

धारवाड़. दक्षिण भारत हिंदी प्रचार सभा धारवाड़ में हिंदी पखवाड़ा शुरू हुआ। समारोह के अध्यक्ष इरेश बी. अंचटगेरी ने अध्यक्षीय भाषण में कहा कि हिन्दी का प्रचार एवं प्रसार अपने घर से ही होना चाहिए। कार्यक्रम की शुरुआत दीपा कट्टी की प्रार्थना से हुई। प्रांतीय सचिव एस. राधाकृष्णन ने अतिथियों का स्वागत किया। विषय प्रतिपादन प्रो. अमरज्योति ने किया। प्रतिज्ञा वाचन डॉ. शकीला मुस्तफा ने किया। बीएड प्राचार्य डॉ. सी. एम. अडकी तथा एमएड प्राचार्य डॉ व्ही. बी. पूजार ने हिंदी दिवस के बारे में अपने विचार व्यक्त किए। बीएड प्रवक्ताओं की ओर से कविता वाचन हुआ। कायक्रम में विशेष सचिव डॉ. एस. बी. हिंचीगेरी तथा विभिन्न विभागों के मुख्याध्यापक और प्राचार्यगण, अध्यापक- प्राध्यापक कर्मचारी गण आदि उपस्थित थे। संचालन डॉ. विजय पाटील ने किया। हिंदी पखवाड़े के दौरान हिंदी को बढावा देने को लेकर कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलित किया। इस अवसर पर कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।