
सिरिवार मेले में पशुबलि पर रोक की मांग
बल्लारी. विश्व पशु कल्याण परिषद, पशुबलि उन्मूलन जागरूकता महासंघ व बसवधर्म ज्ञानपीठ के अध्यक्ष दयानंद स्वामी ने कहा कि तालुक के सिरिवार गांव में सोमवार से 15 फरवरी तक सुंकलम्मा देवी जात्रा (मेला) महोत्सव में भेड़ और बकरों की बलि दी जा रही है। जिला प्रशासन को इसे रोकना चाहिए।
शहर में सोमवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए दयानंद स्वामी ने कहा कि राज्य उच्च न्यायालय के निर्देशानुसार मेलों में पशुबलि की अनुमति नहीं है।
देश में गोहत्या निषेध कानून लागू हो
उन्होंने कहा कि बल्लारी जिले में मेलों के दौरान पशु बलि की शिकायतें आती रहती हैं। अंधविश्वासी स्थानीय नेताओं की इस हरकत के खिलाफ पुलिस विभाग को कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए। देश में गोहत्या निषेध कानून लागू होना चाहिए परन्तु यह कुछ राज्यों में ही लागू है, इसे पूरे देश में लागू करना चाहिए।
संवाददाता सम्मेलन में जैन संघ के जिलाध्यक्ष उत्सवलाल बागरेचा, सचिव रोशन जैन, पंपन गौड़ा, सुनंदा देवी आदि मौजूद थे।
Published on:
14 Feb 2023 10:32 pm
बड़ी खबरें
View Allहुबली
कर्नाटक
ट्रेंडिंग
