
आफत बनी खस्ताहाल धारवाड़-कलघटगी सडक़
धारवाड़-हुब्बल्ली
हुब्बल्ली-धारवाड़ जुड़वां शहर मात्र ही नहीं धारवाड़-कलघटगी को जोडऩे वाली सडक़ गड्ढों से भरी है। इसके चलते यहां से वाहन चालकों को अपनी जान हथेली पर लेकर गुजरना पड़ रहा है।
इस सडक़ के विकास के लिए 7 माह पूर्व ही राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण को केन्द्र सरकार की ओर से 40 करोड़ रुपए सीआरएफ राशि मुंजूर हुई है। निविदा प्रक्रिया भी पूर्ण हो गई है, परंतु राज्य सरकार की ओर से निर्माण कार्य शुरू करने के लिए अबतक अधिकृत निर्देश नहीं मिलने के कारण सडक़ की हालत खस्ता है।
गड्ढों के बीच ढूंडते हैं सडक़
टोलनाका से कलघटगी तक की सडक़ पर हजारों गड्ढे पड़े बने हैं। बारिश आने पर गड्ढों के बीच सडक़ को तलाशना पड़ता है। इतनी अव्यवस्था के बावजूद संबंधित जनप्रतिनिधि तथा अधिकारी इसकी ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं। वाहन सवार प्रशासन को कोस रहे हैं।
टूटी 30 कि.मी. सडक़
धारवाड़ टोलनाका से कलघटगी तक के 30 कि.मी. तक की सडक़ संपूर्ण खस्ताहाल है। सडक़ पर कुछ ही जगहों पर डामन दिखाई दे रहा है। टोलनाका से सारस्वतपुर के ओवरब्रिज तक की सडक़ गड्ढों से भरी है। कणवीहोन्नापुर, डोडल्ली, जोडल्ली-क्रास, दुम्मवाड़, हिरेहोन्नल्ली आदि सडक़ उखड़ गई है। इससे धूल व मिट्टी से लोगों को परेशानी हो रही है। यह सडक़ दो तालुकों को जोड़ती है। जनप्रतिनिधियों तथा अधिकारियों को सडक़ निर्माण कार्य शुरू करना चाहिए।
-मंजुनाथ अरलिकट्टी, बस यात्री, कलघटगी।
Published on:
06 Nov 2019 08:45 pm
बड़ी खबरें
View Allहुबली
कर्नाटक
ट्रेंडिंग
