12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

कुत्ते जैसे जानवर का हमला, 80 से ज्यादा को काटा

कुंदगोल तालुक के बेनकनहल्ली में दहशत, लोग नहीं पहचान पा रहे जानवर धारवाड़ जिले के कुंदगोल तालुक के बेनकनहल्ली में जानवर के हमलने से घायल कुछ घायलों को कुंदगोल तालुक अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि कुछ को वहां के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

2 min read
Google source verification
,

कुत्ते जैसे जानवर का हमला, 80 से ज्यादा को काटा,कुत्ते जैसे जानवर का हमला, 80 से ज्यादा को काटा


हुब्बल्ली. धारवाड़ जिले के कुंदगोल तालुक के बेनकनहल्ली में जानवर के हमलने से घायल कुछ घायलों को कुंदगोल तालुक अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि कुछ को वहां के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कुछ अन्य को हुब्बल्ली के किम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इससे गांव में दहशत छाई है।

आंगन में सोए लोगों को काटा है। करवट बदलने तक पूरा शरीर जख्मी हो गया था, अत्यधिक दर्द, बूढ़े और औरतें ही नहीं मवेशियों को भी नहीं बक्शा। जानवर के काटने से हुए जख्म को देखने पर एक पल के लिए सीना पसीज जाता है। किसी को नहीं पता कि यह एक भेडिय़ा था, पागल लोमड़ी या कुत्ता परन्तु अचानक कुंदगोल तालुक के बेनकनहल्ली गांव में सुबह के समय में घुसा जानवर हर किसी को काट कर खून का स्वाद चका है।

कुंदगोल तालुक के बेनकनहल्ली गांव में लगभग अस्सी (80) लोगों को जानवर ने काटा है, सभी घायलों को कुंदगोल तालुक अस्पताल में भर्ती किया गया है। मवेशियों को भी जानवर के काटने और मवेशियों को घायल करने के कारण किसान मवेशियों को इलाज के लिए पशु चिकित्सालय लाकर दु:ख व्यक्त कर रहे हैं।

सुबह-सुबह मवेशी के तबेले में कूड़ा झाडऩे वाले, गेंहू की फसल काटने के लिए गए, चने की फसल काटने के लिए गए, घर के सामने झाडू लगाने वालों पर लोमड़ी, कुत्ता या भेडिय़ा सही तौर पर नहीं जान पाए जानवर ने लोगो की जिंदगी के साथ खिलवाड़ किया है।

हमले में परम्मा नवलगुंद, रत्नव्वा बूदिहाल, बसम्मा कद्दी घायल हुई हैं, उनमें से परम्मा गंभीर रूप से घायल हो गईं है उन्हें हुब्बल्ली के किम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बाकी का तालुक अस्पताल में इलाज किया गया है। जानवर ने ईरपन्ना कोणवर के दो मवेशियों को भी काटकर घायल किया है।

कुत्ते के आकार का लेकिन शरीर बड़ा... भेड़िया होने का शक

जानवर के हमले में कुछ का नाम पता नहीं चल पाया है। घायलों ने कहा कि हमला करने वाला जानवर कुत्ते के आकार का था परन्तु उसका शरीर बड़ा था। इसके चलते वह भेडिय़ा हो सकता है। इस पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए हुब्बल्ली क्षेत्र के वन अधिकारी रमेश पुजार ने कहा कि पिछले दिनों हलियाल गांव में इसी तरह एक कुत्ते ने हमला किया था। ग्रामीणों ने ही बताया है कि बेनकनहल्ली में हमला करने वाला कुत्ता त्वचा की समस्या से पीड़ित था और उसकी त्वचा पर बाल नहीं थे। इसके चलते आशंका है कि यह कुत्ते का हमला है। आगे की कार्रवाई की जाएगी। घायल भी डर गए हैं। उनका कहना है कि अचानक हम पर हमला करने वाले उस जानवर ने देखते ही देखते पूरे काटकर पूरे गांव में घूमा है। इस वजह से हमें तुरंत समझ नहीं आया कि क्या किया जाए। हमें गांव जाने सेे डर लग रहा है।