
कांग्रेस के लिए वोट मांगने नहीं आएं
मकान के सामने लगाया चेतावनी बोर्ड
चिक्कमगलूरु.बजरंग दल के बारे में कांग्रेस के घोषणापत्र का विरोध करते हुए मुडिगेरे तालुक के बनकल राजस्व केंद्र के गुड्डहट्टी गांव के अरुण पुजारी ने अपने घर के गेट पर यह बजरंग दल का घर है, कांग्रेसियों को वोट मांगने की इजाजत नहीं है। अंदर आने पर कुत्ते छोडऩे की चेतावनी बोर्ड लगाया है।
बनकल राजस्व केंद्र के विश्व हिंदू परिषद के सचिव अरुण पुजारी ने बताया कि कांग्रेस बजरंग दल पर प्रतिबंध क्यों लगाती है? क्या कांग्रेस में बजरंग दल के सदस्य नहीं हैं? कांग्रेस का उद्देश्य क्या है।
हमने कांग्रेस पार्टी को वोट मांगने के लिए हमारे घर नहीं आने की चेतावनी वाला बोर्ड लगाया है। आज मैंने बोर्ड लगाया है, कल और लोग लगाएंगे।
.....................................................
दो सांसद समेत चार के खिलाफ प्राथमिकी
बेलगावी. बिना अनुमति के चुनाव प्रचार सभा करने और भोजन की व्यवस्था करने के आरोप में दो सांसद और दो भाजपा नेताओं के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया है। चुनाव अधिकारी ने सांसद मंगला अंगड़ी, राज्यसभा सदस्य ईरन्ना कडाडी, नेता महंतेश कवटगीमठ और मलप्रभा शुगर्स के पूर्व अध्यक्ष मोहन संबरगी के खिलाफ नंदगढ़ थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। सभी ने हिरेमुनवल्ली गांव में लिंगायत समुदाय के नेताओं को जुटाकर भाजपा उम्मीदवार के समर्थन में प्रचार किया था।
चुनाव अधिकारियों से अनुमति नहीं ली और प्रचार अभियान में शामिल होने वाले सभी लोगों के लिए भोजन की व्यवस्था की थी।
...................................................
चित्तापुर में 6 मई को मोदी की रैली रद्द
कलबुर्गी.जिले के चित्तापुर विधानसभा क्षेत्र में भाजपा पार्टी प्रत्याशी मणिकंठ राठौड़ के समर्थन में छह मई को होने वाली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा रद्द की गई है। इस संबंध में पार्टी के प्रदेश महासचिव एन. रविकुमार ने विज्ञप्ति जारी कर जानकारी दी है। सूत्रों के मुताबिक राउडी शीटर, आंगनवाड़ी बच्चों के दूध पाउडर चुराने के मामले में दोषी पाए जाने के कारण मणिकंठ के खिलाफ आक्रोश व्यक्त हुए था। प्रधानमंत्री को आमंत्रित करने से पार्टी को शर्मिंदगी उठानी पड़ सकती है, इसी डर से बैठक को रद्द किया गया है।
Published on:
04 May 2023 12:14 pm
बड़ी खबरें
View Allहुबली
कर्नाटक
ट्रेंडिंग
